
CFMoto ने भारत में लॉन्च की 4 धाकड़ बाइक्स, जानिए कितनी है कीमत
नई दिल्ली:CFMoto ने आज भारत में अपनी 650cc बाइक्स को लांच कर दिया है। कंपनी ने बेंगलुरु में हुए एक इवेंट के दौरान इन बाइक्स को लॉन्च किया है। कंपनी ने भारत में 4 बाइक्स CFMoto 650GT , CFMoto 650MT , 650 NK और 300NK लॉन्च की हैं। आपको बता दें कि इससे पहले CFMoto की बाइक्स को पहले 4 जुलाई को भारत में लांच किया जाना था लेकिन मुंबई में भारी बारिश के चलते लांच को रोकना पड़ा।
इंजन
CFMoto 300NK में 292.4cc का इंजन है, जो 34hp की पावर और 20.5Nm टॉर्क देता है। कंपनी की यह सबसे सस्ती बाइक है। इस नेकेड बाइक में TFT डिस्प्ले, स्प्लिट सीट्स,अलॉय वील्ज, और एलईडी हेडलैम्प जैसे कई फीचर्स को शामिल किया है। वही कंपनी की CFMoto 650MT एक नेकेड स्ट्रीट बाइक है। इसमें 649.3cc, 2-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो यह 61hp की पावर और 56Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इस बाइक को आप 180 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर ले जा सकते हैं। इसके अलावा CFMoto 650MT एक अडवेंचर-टूरिंग बाइक है। इसमें भी 649.3cc वाला इंजन है, लेकिन इसका पावर आउटपुट थोड़ा अलग है। यह इंजन 70.7hp का पावर और 62Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस अडवेंचर बाइक में हैं ड गार्ड्स और लंबी सिंगल सीट दी गई है। यह बाइक 170 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है। जैसे ही कंपनी बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करती है, 400 सीसी सेगमेंट की बाइक की योजना है। सभी CFMoto बाइक CKD इकाइयों के रूप में भारत पहुंचेंगी।
कीमत
CF Moto की बाइक्स की कीमत आप भी जान लीजिए
300NK: 2.29 लाख रुपये
650NK: 3.99 लाख रुपये
650MT: 4.99 लाख रुपये
650GT: 5.49 लाख रुपये
Published on:
20 Jul 2019 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
