29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ducati 959 Panigale Corse भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डुकाटी ने अपनी बेहतरीन और स्टाइलिश बाइक ( Ducati 959 Panigale Corse ) लॉन्च कर दी है। यहां जानें फीचर्स।

2 min read
Google source verification
Ducati 959 Panigale Corse

Ducati 959 Panigale Corse भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

इटली की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी डुकाटी ने भारत में अपनी बेहतरीन और स्टाइलिश बाइक ( Ducati 959 Panigale Corse ) लॉन्च कर दी है। भारत में डुकाटी की बाइक्स काफी पसंद की जाती हैं और इस बाइक का इंतजार भी लंबे समय से किया जा रहा था। आइए जानते हैं कैसी है ये बाइक और कैसे हैं इसके फीचर्स।

ये भी पढ़ें- एक्शन किंग अजय देवगन चलाते हैं ये धाकड़ कारें, गैराज में खड़ी हैं लग्जरी और Racing Cars

कीमत
कीमत की बात की जाए तो डुकाटी 959 पनिगल कोर्स की एक्स शोरूम कीमत लगभग 15.20 लाख रुपये तय की गई है। भारत में डुकाटी स्टैंडर्ड 959 पनिगल के रेड कलर वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.53 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें- लड़कियों को सबसे ज्यादा पसंद आती हैं ये कारें, जानें क्या हैं खासियतें

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो डुकाटी 959 पनिगल कोर्स में 955 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 150 बीएचपी की पावर और 102 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 6 स्पीड गिरबॉक्स से लैस इंजन काफी ज्यादा दमदार है और ये बाइक स्पीड में भी दमदार है।

ये बाइक स्पेशल रेसिंग रेड कलर और वाइट कलर में उपलब्ध होगी। इस बाइक में स्पेशल सस्पेंशन दिए गए हैं और इस बाइक का वजन स्टैंडर्ड 959 पनिगल बाइक से 2.26 किलो कम है। फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में राइड-बाय-राइड, बॉश लेटेस्ट एबीएस, डुकाटी क्विक शिफ्ट, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक में रेस, स्पोर्ट और वेट जैसे 3 अलग-अलग राइडिंग मोड दिए गए हैं, जिनके अनुसार ये बाइक चलती है।

इन बाइक्स से हो सकता है मुकाबला
भारत में लॉन्चिंग के बाद डुकाटी 959 पनिगल कोर्स का मुकाबला कावासाकी निंजा जेएक्स-10आर ( Kawasaki Ninja ZX-10R ) और होंडा सीबीआर 1000 आरआर से हो सकता है। निंजा की एक्स शोरूम कीमत 12.8 लाख रुपये है और सीबीआर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 16.79 लाख रुपये है।