31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश में लॉन्च हुई यह दमदार सुपरबाइक, पावर में SUV भी इसके आगे फेल और कीमत 36 लाख रुपये

Ducati Panigale V4 SP: डुकाटी की नई फ्लैगशिप सुपरबाइक Panigale V4 SP आज भारत में लॉन्च हो गई है।

2 min read
Google source verification
ducati_panigale_v4_sp.jpg

Ducati Panigale V4 SP

नई दिल्ली। डुकाटी इंडिया (Ducati India) ने आज गुरुवार 18 नवंबर को देश में अपनी नई फ्लैगशिप सुपरबाइक Panigale V4 SP लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। डुकाटी की यह सुपरबाइक पावर में कई एसयूवी कार से भी आगे है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत भारत में 36,07,000 रुपये रखी गई है और द्वेष में अपने सभी अधिकृत डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही कंपनी ने इस बात की भी जानकारी दी कि इस फ्लैगशिप सुपरबाइक की डिलीवरी भी जल्द ही शुरू कर जाएगी।

डिज़ाइन और फीचर्स

नई डुकाटी Panigale V4 SP कंपनी के स्टैंडर्ड मॉडल Panigale V4 S से डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी में अलग और बेहतर है। नई विंटर टैस्ट डिज़ाइन, बिलेट मशीनीकृत स्टीयरिंग हेड, मैट ब्लैक फिनिशिंग लुक, कॉन्ट्रास्ट ब्राइट रेड एक्सेंट, फेयरिंग्स, मार्चेसिनी फोर्ज्ड मैग्नेशियम व्हील्स, एल्युमिनियम टैंक बाइक के डिज़ाइन में शामिल हैं। रेसिंग ट्रैक-रेडी इस सुपरबाइक में कार्बन फ्रंट मडगार्ड, बिलेट एल्युमीनियम एडजस्टेबल राइडर फुटपेग, ट्रैक डेज़ ओरिएंटेड एक्सेसरीज़ जैसे कि ओपन कार्बन क्लच कवर, लाइसेंस प्लेट होल्डर, मिरर रिमूवर कैप, जीपीएस मॉड्यूल के साथ डुकाटी डेटा एनालाइज़र, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और टैकोमीटर और साथ ही टेलीमेट्री किट जैसे फीचर्स इस सुपरबाइक को दमदार परफॉर्मेन्स देते हैं।

यह भी पढ़े - Yamaha ने लॉन्च किया R15 स्पोर्ट बाइक का सस्ता वैरिएंट, कीमत है इतनी

इंजन

डुकाटी की इस फ्लैगशिप सुपरबाइक में 1,103 सीसी का Desmosedici Stradale इंजन है, जो 214 PS की पावर और 124 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इससे इस पावर कोकई एसयूवी कार से भी ज़्यादा पावर मिलती है।

यह भी पढ़े - हो जाइए तैयार! Yezdi बाइक्स की हो रही है वापसी, टीज़र के साथ जानिए कब लॉन्च होगी पहली बाइक