12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूटी का माइलेज बढ़ाएं, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स

Tips To Improve Mileage Of Scooty: स्कूटी डेली कम्यूट के लिए एक बेहतरीन व्हीकल माना जाता है। इसका माइलेज भी सामान्य तौर पर अच्छा होता है। पर इसके माइलेज को बढ़ाया भी जा सकता है। और वो भी सिर्फ कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके। पर कैसे? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification
scooty_riding.jpg

Scooty Riding

डेली कम्यूट के लिए देश में टू-व्हीलर्स को सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है। टू-व्हीलर्स कीमत में फोर-व्हीलर्स से काफी सस्ते तो होते हैं ही, साथ ही इन्हें देश का एक बड़ा वर्ग भी काफी पसंद करता है। इनमें स्कूटी भी शामिल है। स्कूटी को महिलाएं भी आसानी से चला सकती है। लाइट वेट (हल्के वज़न की) होने के साथ ही ये किफायती भी होती हैं। इसके साथ ही इनका माइलेज भी काफी अच्छा होता है। हर कोई चाहता है कि उसके व्हीकल का माइलेज अच्छा हो। लोगों की यह भी इच्छा होती है कि उनके व्हीकल का माइलेज बढ़ जाए और यह संभव भी है। कुछ आसान बातों का ध्यान रखकर स्कूटी का माइलेज बढ़ाया जा सकता है।

फॉलो करें ये आसान टिप्सऔर बढ़ाएं स्कूटी का माइलेज

स्कूटी का माइलेज बढ़ाने के लिए कोई मशक्कत करने की ज़रुरत नहीं है। बस कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके ऐसा किया जा सकता है। आइए नज़र डालते हैं स्कूटी का माइलेज बढ़ाने के लिए कुछ आसान टिप्स।

1. सही स्पीड में चलाएं

स्कूटी को हमेशा सही स्पीड में चलाना चाहिए। ओवरस्पीडिंग से हमेशा बचना चाहिए। स्कूटी को सही स्पीड में चलाते रहने से उसके माइलेज में सुधार होता है।


यह भी पढ़ें- Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग, कंपनी ने सफाई में कही यह बात

2. ओवरलोडिंग न करें


स्कूटी में कभी भी ओवरलोडिंग नहीं करनी चाहिए। चाहे वह इंसान की हो, या सामान की। स्कूटी में ओवरलोडिंग की वजह से वेट बढ़ जाता है जिससे उसका माइलेज कम होता है। इसलिए स्कूटी में हमेशा उचित वेट ही रखना चाहिए। स्कूटी में कम वेट रखने से इसके माइलेज में सुधार होता है।

3. टायर प्रेशर का रखें ध्यान

स्कूटी चलाते समय उसके टायर्स के प्रेशर का भी ध्यान रखना चाहिए। सही टायर प्रेशर पर स्कूटी चलाने से उसके माइलेज में सुधार होता है।

4. इको मोड में चलाएं

कुछ स्कूटी में इको मोड फीचर होता है। ऐसे में अपनी स्कूटी को जहाँ तक संभव हो सके, इको मोड में चलाना चाहिए। इससे स्कूटी के माइलेज में सुधार होता है।

यह भी पढ़ें- Ola Electric की 5 नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स हुई टीज़, देखें Video