scriptहीरो मोटोकॉर्प ने एक महीने में 5.20 लाख बाइक्स और स्कूटर्स बेचकर बनाया रिकॉर्ड, हो गई इतनी ग्रोथ | Hero MotoCorp sells 5.20 Lakh units of bikes and scooters in March 2023 | Patrika News
बाइक

हीरो मोटोकॉर्प ने एक महीने में 5.20 लाख बाइक्स और स्कूटर्स बेचकर बनाया रिकॉर्ड, हो गई इतनी ग्रोथ

Hero MotoCorp sales: हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp)ने पिछले महीने (March 2023) की बिक्री के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार कंपनी की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। मार्च में हीरो ने 519,342 यूनिट्स की बिक्री करके एक रिकॉर्ड बना दिया है।

Apr 01, 2023 / 08:19 pm

Bani Kalra

Hero MotoCorp

Hero MotoCorp

Hero MotoCorp: देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp)ने पिछले महीने (March 2023) की बिक्री के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार कंपनी की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। मार्च में हीरो ने 519,342 यूनिट्स की बिक्री करके एक रिकॉर्ड बना दिया है। वहीं पिछले साल 2022 मार्च महीने में कंपनी ने 450,154 टू-व्हीलर्स की बिक्री की थी। इतना ही नहीं पूरे फाइनेंशियल ईयर (FY) 2023 (April- March 2023) में हीरो मोटोकॉर्प ने 53,28,546 (5.3 Million) यूनिट्स की बिक्री की है जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड भी है। ऐसे में कंपनी को 8% की ग्रोथ हुई, क्योंकि पिछले फाइनेंशियल ईयर(FY’22) में कंपनी ने 49,44,150 यूनिट्स की बिक्री की।



बीते महीने कंपनी ने 485,896 बाइक्स की बिक्री की जबकि पिछले साल कंपनी समान अवधि में 425,721 यूनिट्स बेच सकी इसके अलावा पिछले महीने 33,446 यूनिट्स स्कूटर्स की बिक्री जबकि पिछले साल यह आंकडा 24,433 यूनिट्स की बिक्री का रहा था।



1 अप्रैल से बाइक्स और स्कूटर्स होंगे इतने महंगे:

हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में घोषणा की है कि कंपनी अपनी बाइक्स और स्कूटर स्की कीमतों में इजाफा करने जा रही है। कंपनी के मुताबिक 1 अप्रैल 2023 से 2 प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे। हालांकि, वाहनों की कीमतों में इजाफा मॉडल और बाजारों के आधार पर अलग-अलग होगी। हीरो मोटोकॉर्प के अनुसार, OBD 2 मानदंडों पर खरा उतरने के लिए किए जाने वाले बदलाव, इस कीमत बढ़ोतरी का मुख्य कारण हैं। कंपनी के मुताबिक “मुख्य रूप से OBD 2 ट्रांजिशन के कारण लागत में बढ़ोतरी होने से कीमतों में संशोधन की जरूरत पड़ी है।


नए दाम बढ़ने से स्पलेंडर बाइक से लेकर Xoom स्कूटर तक महंगे हो जायेंगे। हीरो मोटोकॉर्प का कहना है कि ग्राहकों पर प्राइस हाइक के असर को कम करने के लिए वह फाइनेंसिंग सॉल्यूशन ऑफर करना जारी रखेगी।

यह भी पढ़ें

Honda की नई SUV की बुकिंग हुई शुरू

Home / Automobile / Bike / हीरो मोटोकॉर्प ने एक महीने में 5.20 लाख बाइक्स और स्कूटर्स बेचकर बनाया रिकॉर्ड, हो गई इतनी ग्रोथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो