scriptत्योहारी सीजन में Hero Xtreme 200S BS6 हुई लॉन्च, जानिए दाम और काम | Hero Xtreme 200S BS6 launched in India at Rs. 1.16 Lakh, here's the top features | Patrika News

त्योहारी सीजन में Hero Xtreme 200S BS6 हुई लॉन्च, जानिए दाम और काम

locationनई दिल्लीPublished: Nov 10, 2020 07:41:25 pm

भारत में लॉन्च हुई Hero Xtreme 200S BS6 की कीमत 1.16 लाख रुपये।
बाइक को अब हीरो की XSens तकनीक के साथ ऑयल-कूलर भी दिया गया है।
एक्ट्रीम बाइक इस बार एक और नए पर्ल फैडलेस व्हाइट कलर में उपलब्ध है।

Hero Xtreme 200S BS6 launched in India at Rs. 1.16 Lakh, here's the top features

Hero Xtreme 200S BS6 launched in India at Rs. 1.16 Lakh, here’s the top features

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में वाहन निर्माताओं द्वारा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए लगातार नए मॉडल लॉन्च किए जा रहे हैं। इस कड़ी में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नवीनतम Hero Xtreme 200S BS6 को मंगलवार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1,15,715 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस कीमत से यह नई बाइक BS4 Xtreme 200S की तुलना में 13,000 ज्यादा महंगी हो गई है। BS4 की कीमत 1.05 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) थी।
दुनिया को बैटरी की ताकत बताते हुए 408 KMPH की स्पीड पर दौड़ी E-Bike, तोड़ दिए 11 विश्व रिकॉर्ड

BS6 उत्सर्जन मानक वाले इंजन के साथ अब इस मोटरसाइकिल को हीरो की XSens तकनीक के साथ एक ऑयल-कूलर मिलता है, जिसे फ्यूल इंजेक्शन के लिए प्रोग्राम किया गया है। हीरो मोटोकॉर्प का कहना है कि ये टेक्नोलॉजी बेहतर स्थायित्व, बिना ज़्यादा गरम हुए बेहतर हीट एक्सचेंज प्रदान करती हैं।
नई 200 सीसी मोटर 8,500 आरपीएम पर 17.8 bhp की ताकत और 6,500 आरपीएम पर 16.4 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देती है, जो कि बीएस 4 मॉडल से मामूली कम है।

https://twitter.com/hashtag/HeroCampusChallenge?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
BS4 बाइक में 200cc का एयर कूल्ड इंजन था जो 8,000 आरपीएम पर 18 bhp बनाता है और 6,500 आरपीएम पर 17.1 Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है। BS6 Hero Xtreme 200S को कंपनी ने एक नया कलर भी दिया है जिसे ‘पर्ल फैडलेस व्हाइट’ कहा जाता है। यह बाइक अब कुल तीन रंगों में उपलब्ध है। इनमें बाकी दो स्पोर्ट्स रेड और पैंथर ब्लैक हैं।
देश में 40 KMPH की स्पीड पर भी हो रहे चालान, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ले सकते हैं बड़ा फैसला

BS 6 उत्सर्जन मानकों वाले इंजन के अलावा, इस बाइक में ट्विन एलईडी हेडलाइट, टर्न बाई टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Hero Xtreme 200S टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक रियर सस्पेंशन के साथ आती है। इसमें सिंगल चैनल ABS के साथ 276 मिमी फ्रंट-फोर्क्स और रियर में 220 मिमी डिस्क-ब्रेक मिलती है। बाइक का वजन अब 154.5 किलोग्राम है जो BS4 मॉडल से 5.5 किलोग्राम अधिक है। मोटरसाइकिल की फुल-फेयरिंग डिज़ाइन पहले की तरह ही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो