script

आते ही छा गई Honda CB300R, 3 महीने की बुकिंग पूरी

locationनई दिल्लीPublished: Feb 12, 2019 03:23:37 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

आपको बता दें कि मार्च से इस बाइक की डिलीवरी शुरू होगी और इसे 5000 रूपए के टोकन अमाउंट के साथ बुक करा सकते हैं।

honda cb300r

आते ही छा गई Honda CB300R, 3 महीने की बुकिंग पूरी

नई दिल्ली: होंडा ने हाल ही में अपनी स्ट्रीट नेकेड बाइक CB300R को लॉन्च कर दिया है और इस बाइक को लोगों के बीच काफी पसंद भी किया जा रहा है। दरअसल लॉन्चिंग से अब तक इस बाइक को अगले तीन महीने तक के लिए बुकिंग मिल चुकी यानि अब अगर आप इस बाइक को खरीदेंगे तो इसके लिए आपको तीन महीने का इंतजार करना पड़ेगा।

1-2 नहीं इस शख्स ने एक साथ खरीदी आधा दर्जन Rolls royce, खुद सीईओ देने पहुंचा चाबियां

होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (सेल्स ऐंड मार्केटिंग) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, ‘ पूरे भारत से इस बाइक को अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। हमारे वर्तमान प्रॉडक्शन प्लान के आधार पर बुकिंग शुरू होने के मात्र 25 दिन के अंदर ही CB300R की 3 महीने की बुकिंग हो चुकी है।’ हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि कितने यूनिट बाइक्स की बुकिंग हुई है। आपको बता दें कि मार्च से इस बाइक की डिलीवरी शुरू होगी और इसे 5000रूपए के टोकन अमाउंट के साथ बुक करा सकते हैं।

साइड मिरर की जगह कैमरे के साथ लॉन्च हुई ये इलेक्ट्रिक SUV, 400 किलोमीटर का देगी माइलेज

इन बाइक्स से होगी टक्कर-

मार्केट में cb300r की टक्कर BMW G 310 R, KTM 390 Duke और Royal Enfield Interceptor 650 जैसी बाइक्स से होगी।
फीचर्स-

सीबी300आर बाइक 2,012mm लंबी, 802mm चौड़ी और 1,052mm ऊंची है। इसका वीलबेस 1,352mm, ग्राउंड क्लियरेंस 151 mm और सीट हाइट 799mm है। बाइक का वजन 143 किलोग्राम है। इसमें 286cc, 4-वॉल्व, सिंगल-सिलिंडर, DOHC लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,000rpm पर 30.4hp का पावर और 6,500rpm पर 27.4Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

दुनिया के सबसे पॉवरफुल ट्रक की दिखी पहली झलक, 5 हजार टन वजन तक खींच सकता है

कीमत- होंडा ने इस बाइक को 2.41 लाख की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो