3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक चोरी होने का नहीं सताएगा डर, बस कर लें ये जरूरी काम, महज 823 रुपये आएगा खर्च

बाइक का Anti-Theft System एक कॉम्पैक्ट डिवाइस है, जो आसानी से बाइक के टायरों में फिट हो जाता है, और अगर इस डिवाइस के प्रयोग के बाद कोई आपका वाहन चुराने या हिलाने की कोशिश करता है, तो ना सिर्फ मालिकों बल्कि आसपास आते जाते लोगों को भी यह अलार्म सचेत कर सकता है।

2 min read
Google source verification
anti-theft_alarm-amp.jpg

Anti-Theft System


भारत एक ऐसा देश है, जहां आबादी ज्यादा है, और ना सिर्फ आबादी बल्कि यहां गरीबी भी ज्यादा है। नतीजन लोग पेट भरने के लिए या कहें कि शौक पूरा करने के लिए चोरी का रास्ता अपना लेते हैं। आज वाहनों की चोरी आम बात हो गई है। चोरों के पास हर तरह के ताले की चाबी है, जिससे मिनटों में वे आपका भारी नुकसान कर भाग जाते हैं, और आपके पास हाथ मलने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं होता है। लेकिन हम आपकी इस समस्या को हल कर सकते हैं। आइए बताते हैं, कि कैसे आप कुछ रुपये खर्च कर अपनी हजारों की बाइक को चोरी होने से बचा सकते हैं।


बाइक को चोरी होने से बचाने के लिए आपको एंटी-थेफ्ट अलार्म (Anti-Theft Alarm) सिस्टम का इस्तेमाल करना चाहिए। बाइक का एंटी-थेफ्ट सिस्टम एक कॉम्पैक्ट डिवाइस है, जो आसानी से बाइक के टायरों में फिट हो जाता है, और अगर इस डिवाइस के प्रयोग के बाद कोई आपका वाहन चुराने या हिलाने की कोशिश करता है, तो ना सिर्फ मालिकों बल्कि आसपास आते जाते लोगों को भी यह अलार्म सचेत कर सकता है।


Autofy Universal Anti-Theft Alarm


हमारी सूची का पहला सबसे सस्ता अलार्म है, Autofy Universal एंटी-थेफ्ट अलार्म। इस सिस्टम की खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल सभी तरह की बाइक में किया जा सकता है। यह अलार्म एक कॉम्पैक्ट डिजाइन से लैस है, और इसे आसानी से बाइक के टायरों पर फिट किया जा सकता है। इसके प्रयोग के बाद अगर कोई बाइक को हिलाने या फिर इसे दूर ले जाने की कोशिश करता है, तो यह अलार्म बजने लगता है। इस प्रोडक्ट के साथ आपको keys भी ऑफर की जाती हैं, जिसकी मदद से बाइक की लोकेशन, इग्निशन ऑन/ऑफ, लॉकिंग/अनलॉकिंग आदि की सुविधा मिलती है। कीमत की बात करें तो इसे आप 823 रुपये की कीमत पर अमेजन वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Tata Curvv पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ बढ़ा देगी Hyundai Creta की मुसीबत, जानिए कब होगी लॉन्च




Autopowerz Bike Security and Alarm System


यह एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम 825 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है, इसे बाइक की चोरी या मैनहैंडलिंग की पहचान करने के लिए एडवांस्ड टच मैकेनिज्म के साथ तैयार किया गया है, और इसे फिट करना भी बेहद आसान है। आप चाहें, तो खुद ही इस अलार्म को आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल किसी भी बाइक और स्कूटर्स के साथ किया जा सकता है। इसमें आपको व्हीकल लोकेटर और इग्निशन बटन जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। इसकी खास बात यह है, कि यह प्रोडक्ट वाटरप्रूफ भी है।


ये भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही है Maruti WagonR , कीमत हो सकती है महज 10 लाख, 1 घंटे में भी हो जाएगी चार्ज


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग