14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हायाबूसा भी फेल होगी कावासाकी की Versys 650के सामने, जानें क्या है ऐसा खास

बॉडी की बात करें तो इसमें ग्रे और ब्लैक कलर का कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसके साथ ही बाइक की फ्यूल टैंक पर Versys का स्टीकर लगा है।

2 min read
Google source verification
bike

हायाबूसा भी फेल होगी कावासाकी की Versys 650के सामने, जानें क्या है ऐसा खास

नई दिल्ली: Kawasaki India की मिडिलवेट एडीवी बाइक Versys 650 लॉन्च हो चुकी है। दो-टोन कलर स्कीम में लॉन्च हुई ये बाइक Kawasaki की तरफ से मेटैलिक मूनडस्ट ग्रे/ मेटैलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक कहा जाता है।बॉडी की बात करें तो इसमें ग्रे और ब्लैक कलर का कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसके साथ ही बाइक की फ्यूल टैंक पर Versys का स्टीकर लगा है।

कीमत में नहीं हुआ है कोई बदलाव-

इस बाइक में कलर स्कीम के अलावा कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। भारतीय बाजार में बाइक की एक्स शोरूम कीमत 6.69 लाख रुपये रखी गई है, जो पुराने वर्जन की कीमत जितनी ही है।

कंपनी ने किया ऐलान, 10 फीसदी ज्यादा माइलेज कैपासिटी के साथ मार्केट में आएगी एक्टिवा

Versys 650 को पावर देने के लिए इसमें 649 सीसी, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8500rpm पर 69 PS का मैक्सिमम पावर और 7000rpm पर 64Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक के फ्रंट फॉर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक को अपग्रेड किया गया है। इसमें 300 मिलीमीटर का पीटल फ्रंटफार्क 250 मिलीमीटर का रियर पीटल mono shock दिया गया है। इसके अलावा इसमें स्टेंडर्ड ड्यूल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम फीचर भी दिया गया है।

Bullet को टक्कर देने आ रही है mahindra jawa, कंपनी ने इंजन के बारे में खोला ये राज

Versys 650 खासकर एक रोड-बायस्ड एडवेंचर बाइक है। वहीं, इसके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी Suzuki V-Strom 650XT की बात करें तो यह ज्यादा ऑफरोड-सेंट्रिक एवीडी बाइक है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 7.46 लाख रुपये है।

मात्र 250 रूपए में मिलेगा 1.1 लाख का एक्सीडेंटल बीमा, बस करना होगा ये काम

Versys 650 MY 2019 की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी दिल्ली में कीमत 6,69,000 रुपये है। बाइक ग्राहक अपने पास के शोरूम में जाकर बाइक की जानकारी और बुकिंग कर सकते हैं।

पेट्रोल पंप पर इस तरह से आपके साथ होती है धांधली, टंकी फुल कराते समय रहें सावधान