10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bikes की ऐसी दीवानगी कि इस मशहूर क्रिकेटर ने बनवा डाला बाइक म्यूजियम

महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फार्म हाउस में बाइक म्यूजियम बनाया है, जिसमें देश और दुनिया की एक से बढ़कर एक बेहतरीन बाइक मौजूद है।

2 min read
Google source verification
Bike Museum

Bikes की ऐसी दीवानगी कि इस मशहूर क्रिकेटर ने बनवा डाला बाइक म्यूजियम

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बाइक्स का बहुत ज्यादा शौक है और ये बात किसी से भी छिपी नहीं है। धोनी के पास दुनिया की एक से बढ़कर एक बेहतरीन बाइक मौजूद है, जिन्हें वो अक्सर चलाते हुए भी नजर आ जाते हैं। अब धोनी का बाइक्स के लिए दीवानापन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि उन्होंने बाइक्स के लिए एक म्यूजियम तक बनाकर तैयार कर दिया है। जी हां महेंद्र सिंह धोनी ने अपने फार्म हाउस में बाइक म्यूजियम बनाया है और उसकी तस्वीरें उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।

ये भी पढ़ें- मात्र 8 लाख रुपये में मिल रही है 50 लाख वाली BMW, जल्द करें मौका हाथ से निकल न जाए

कॉन्फेडरेट x132 हेलकैट (Confederate X132 Hellcat)
इस बाइक में 2163 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 121 एचपी की पावर और 140 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस बाइक की कीमत लगभग 60 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें- आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटी तक को पसंद आ रही है Toyota की ये SUV, ये हैं फीचर्स जो इसे बनाते हैं खास

कावासाकी जेडएक्स-14आर (Kawasaki ZX-14R)
इस बाइक में 1441 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 197.3 बीएचपी की पावर और 158.2 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस बाइक की कीमत लगभग 20 लाख रुपये है।

हार्ले डेविडसन फैट बॉय (Harley Davidson Fat Boy)
इस बाइक में 1745 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 197.3 बीएचपी की पावर और 144 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस बाइक की कीमत लगभग 19 लाख रुपये है।

यामाहा थंडरकट (Yamaha Thundercat)
इस बाइक में 599 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 100 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस ये बाइक काफी ज्यादा दमदार है।

रॉयल एनफील्ड मचिस्मो (Royal Enfield Machismo)
इस बाइक में 346 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 18 बीएचपी की पावर और 27 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस बाइक की कीमत लगभग 1 लाख रुपये है।

डुकाटी 1098 (Ducati 1098)
इस बाइक में 1198.4 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 180 बीएचपी की पावर और 134 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस बाइक की कीमत लगभग 12 लाख रुपये है।

यामाहा आरडी350 (Yamaha RD350)
इस बाइक में 347 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 30.5 बीएचपी की पावर और 32.3 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।

कावासाकी निंजा एच2 (Kawasaki Ninja H2)
इस बाइक में 998 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 197 बीएचपी की पावर और 134 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस बाइक की कीमत लगभग 33 लाख रुपये है