12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली के इस बाजार में बेहद सस्ते दामों में मिलती हैं Bike की महंगी एसेसरीज

दिल्ली का सबसे सस्ता बाइक एसेसरीज ( Bike Accessories ) बाजार, जहां पर आपको सभी नया सामान पुराने सामान की कीमत में मिल सकता है।

2 min read
Google source verification
Bike Accessories

दिल्ली के इस बाजार में बेहद सस्ते दामों में मिलती हैं Bike की महंगी एसेसरीज

भारत में आज टू-व्हीलर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है, जिसको देखते हुए लोग इससे जुड़ी एसेसरीज भी ज्यादा खरीदने लगे हैं। अगर आप भी दुपहिया वाहन से सफर करते हैं तो आपको इनके साथ कुछ एसेसरीज की जरूरत पड़ती होगी। भारत में बढ़ती महंगाई तो सभी को पता है और शायद ही ऐसी कोई चीज होगी जिसकी कीमत में इजाफा न हुआ हो। हम आपको उस बाजार के बारे में बता रहे हैं जहां पर महंगाई बढ़ने का असर नजर नहीं आता है बल्कि यहां पर आपको सामान बेहद कम कीमत में मिल जाएगा। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो भी आप सामान महंगा ही खरीद रहे होंगे, क्योंकि इस बाजार से सस्ती बाइक एसेसरीज कहीं भी नहीं मिल सकती है। आइए जानते हैं कहां है ये बाजार और कितनी-कितनी कीमतों में यहां पर सामान मिल जाता है।

ये भी पढ़ें- नए अवतार में वापसी कर रही है 90 के दशक की बेहतरीन कार Zen, जानें कैसे होंगे फीचर्स

दुपहिया वाहन चलाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज उससे जुड़ी एससेरीज होती हैं। सुरक्षा के लिए इन चीजों को पहनना और साथ रखना जरूरी होता है। अगर आप दिल्ली के करोल बाग बाजार में जाएंगे तो वहां आपको बेहद कम दाम में बाइक से जुड़ी एसेसरीज बेहद कम दामों में मिल जाएंगी। ये बिल्कुल सच है और आपको इस मार्केट में जाने के बाद इस बात पर बिल्कुल यकीन भी हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- 6 लाख के बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रही है ये सेडान कार, जल्द करें फिर नहीं मिलेगा मौका

यहां पर सभी एससेरीज हॉलसेल रेट में मिलते हीं। अगर आप यहां से एक दो पीस भी लेंगे तो भी हॉलसेल के दाम में मिल जाते हैं। यहां पर हर तरह की एससेरीज महंगी से महंगी और सस्ती से सस्ती उपलब्ध हैं। अन्य जगहों पर जो चीजें बहुत ज्यादा महंगी मिलती हैं वहीं यहां पर बहुत कम कीमत में मिल सकतीं हैं। यहां पर एससेसीज जैसे ग्लव्स, बैग, हॉर्न, लाइट, सीट कवर, बाइक कवर, हेलमेट बेहद कम दामों में मिल जाती हैं।