
Hero HF Delux और TVS Sport को टक्कर देगी bajaj की नई बाइक, कीमत 40 हजार से कम
नई दिल्ली:बजाज ऑटोमोटर्स ने बेहद सस्ती कीमत पर अपनी नई बाइक CT 110 ( BAJAJ CT110 ) को लॉन्च कर दिया है। हम बाइक की कीमत आपको बाद में बताएंगे पहले इस बाइक की स्पेसीफिकेशन बताते ताकि आपको इस मोटरसाइकिल की खासियतों का अहसास हो सके।
कॉस्मेटिक चेंज के साथ अपग्रेड हुई बाइक-
Bajaj CT110 को कंपनी ने कई सारे कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बार बजाज सीटी 110 की सीट पहले से बड़ी है। वहीं इस बाइक के के इंजन, गियरबॉक्स, फोर्क, वील्ज, हैंडलबार और ग्रैब-रेल्स ब्लैक कलर में हैं। इंजन की बात करें तो नई बाइक में प्लैटिना 110 में दिया गया 115cc वाला इंजन है। यह इंजन 8.6 bhp का पावर और 9.81 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
सस्पेंशन की बात करें, तो बजाज ने नई बाइक में भी सीटी 100 वाले टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉर्क अब्जॉर्बर्स दिए गए हैं। बाइक में disc ब्रेक की जगह एंटी-स्किड ब्रेक दिए गए हैं, जो बजाज का कम्बाइंड-ब्रेकिंग सिस्टम है।
इन मोटरसाइकिलों से होगा मुकाबला-
बजाज सीटी 110 की टक्कर हीरो एचएफ डीलक्स और टीवीएस स्पोर्ट जैसी बाइक्स से होगी।
कीमत- Bajaj CT 110 के किक-स्टार्ट वेरियंट की कीमत 37,997 और सेल्फ-स्टार्ट वेरियंट की कीमत 44,352 रुपये है।
Published on:
02 Jul 2019 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
