scriptHero HF Delux और TVS Sport को टक्कर देगी bajaj की नई बाइक, कीमत 40 हजार से कम | NEW Bajaj Ct 110 Launched WITH LETEST UPDATES In India | Patrika News

Hero HF Delux और TVS Sport को टक्कर देगी bajaj की नई बाइक, कीमत 40 हजार से कम

locationनई दिल्लीPublished: Jul 02, 2019 04:38:48 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

Bajaj CT110 हुई अपडेट
लेटेस्ट फीचर्स के साथ होगी लॉन्च
कीमत भी है बेहद कम

bike

Hero HF Delux और TVS Sport को टक्कर देगी bajaj की नई बाइक, कीमत 40 हजार से कम

नई दिल्ली: बजाज ऑटोमोटर्स ने बेहद सस्ती कीमत पर अपनी नई बाइक CT 110 ( BAJAJ CT110 ) को लॉन्च कर दिया है। हम बाइक की कीमत आपको बाद में बताएंगे पहले इस बाइक की स्पेसीफिकेशन बताते ताकि आपको इस मोटरसाइकिल की खासियतों का अहसास हो सके।

मंदी से जूझ रहे ऑटो सेक्टर को वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण से हैं ये उम्मीदें, कितनी होंगी पूरी

कॉस्मेटिक चेंज के साथ अपग्रेड हुई बाइक-

Bajaj CT110 को कंपनी ने कई सारे कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बार बजाज सीटी 110 की सीट पहले से बड़ी है। वहीं इस बाइक के के इंजन, गियरबॉक्स, फोर्क, वील्ज, हैंडलबार और ग्रैब-रेल्स ब्लैक कलर में हैं। इंजन की बात करें तो नई बाइक में प्लैटिना 110 में दिया गया 115cc वाला इंजन है। यह इंजन 8.6 bhp का पावर और 9.81 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

मात्र 2999 रूपए में घर ले जा सकते हैं TVS की ये बाइक, 1 लीटर में चलती है 67 किमी

सस्पेंशन की बात करें, तो बजाज ने नई बाइक में भी सीटी 100 वाले टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉर्क अब्जॉर्बर्स दिए गए हैं। बाइक में disc ब्रेक की जगह एंटी-स्किड ब्रेक दिए गए हैं, जो बजाज का कम्बाइंड-ब्रेकिंग सिस्टम है।

इन मोटरसाइकिलों से होगा मुकाबला-

बजाज सीटी 110 की टक्कर हीरो एचएफ डीलक्स और टीवीएस स्पोर्ट जैसी बाइक्स से होगी।

कीमत- Bajaj CT 110 के किक-स्टार्ट वेरियंट की कीमत 37,997 और सेल्फ-स्टार्ट वेरियंट की कीमत 44,352 रुपये है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो