scriptनए अवतार में आया Suzuki Access 125, इस स्कूटर में मिलेंगे बाइक वाले फीचर्स | New Suzuki Access 125 Launched in India | Patrika News

नए अवतार में आया Suzuki Access 125, इस स्कूटर में मिलेंगे बाइक वाले फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Jun 12, 2018 09:45:32 am

Submitted by:

Sajan Chauhan

सुजुकी ने एक्सेस 125 को दो नए वेरिएंट्स में लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर में 125 सीसी का इंजन दिया गया जो 8.7 पीएस की पावर जनरेट करता है।

Suzuki Access 125

नए अवतार में आया Suzuki Access 125, इस स्कूटर में मिलेंगे बाइक वाले फीचर्स

जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी ने अपने पसंदीदा स्कूटर एक्सेस 125 (Suzuki Access 125) को नए अवतार में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ और एक्सेस का एक और स्पेशल एडिशन भी लॉन्च कर दिया गया है। आइए जानते हैं कैसे हैं ये दोनों स्कूटर और कैसे हैं इनके फीचर्स।

इंजन
इंजन और पावर की बात की जाए तो सुजुकी एक्सेस 125 में 125 सीसी का इंजन दिया गया है जो 8.7 पीएस की पावर और 10.2 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस इंजन वाला ये स्कूटर माइलेज में भी काफी दमदार है और प्रति लीटर में 60 किमी का दमदार माइलेज देगा।

सुजुकी एक्सेस 125 स्पेशल एडिशन में बेज कलर की मैटेलिक सॉनिक, लैदर सीट और नया लुक दिया गया है। अब ये स्कूटर पहले के मुकाबले काफी प्रीमियम लग रहा है। 125सीसी सेगमेंट में सुजुकी एक्सेस काफी मशहूर स्कूटर और काफी ज्यादा पसंद किया जाता है अब देखते हैं कि लॉन्च होने के बाद इस स्कूटर को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है। सीबीएस वेरिएंट नए कलर्स ऑप्शन के साथ भी आएगा।

इन स्कूटर से होगा मुकाबला
बाजार में सुजुकी एक्सेस के नए मॉडल का मुकाबला होंडा एक्टिवा 125, होंडा ग्रेजिया और वेस्पा वीएक्स 125 से हो सकता है।

भारत में होंडा एक्टिवा 125 सीसी काफी ज्यादा पसंद किए जाने वाला स्कूटर है और अपनी आकर्षक कीमत की वजह से भी लोगों को काफी पसंद आता है इसलिए सुजुकी एक्सेस के नए वेरिएंट का खासतौर पर होंडा एक्टिवा से ही मुकाबला है। होंडा एक्टिवा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 57 हजार रुपये है। इस स्कूटर में 125 सीसी का एचईटी इंजन दिया गया है जो कि 8.52 बीएचपी की पावर और 10.54 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस इंजन वाला ये स्कूटर प्रति लीटर में 59 किमी का दमदार माइलेज देता है।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो सुजुकी एक्सेस स्पेशल एडिशन की एक्स शोरूम कीमत लगभग 60,580 रुपये तय की गई है और सुजुकी एक्सेस सीबीएस वेरिएंट की कीमत 58,980 रुपये तय की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो