नई दिल्लीPublished: Jan 17, 2023 01:11:29 pm
Tanay Mishra
New Yamaha FZ-X: यामाहा की एफजेड-एक्स के नए 2023 एडिशन की हाल ही में टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर से भारत में झलक देखने को मिली है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी जल्द ही इस मोटरसाइकिल को देश में लॉन्च कर सकती है।
भारत (India) में मोटरसाइकिल मार्केट के लिए पिछला साल बेहतरीन रहा। 2022 में देश में कई नई मोटरसाइकिल्स लॉन्च हुई और 2023 में भी यह सिलसिला जारी रहने वाला है। इस मामले में जापान (Japan) की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी यामाहा (Yamaha) भी पीछे नहीं रहने वाली। भारत में प्रमुख मोटरसाइकिल निर्माता कंपनियों में से एक यामाहा कीअपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल एफजेड-एक्स (FZ-X) का नया एडिशन देश में लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में इस नई मोटरसाइकिल की देश में झलक दिखी। इससे देश के बाइक लवर्स में भी उत्साह है।