
रॉयल एनफील्ड ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा, आंखों के सामने बनती देख पाएंगे अपनी चहेती 'बुलेट' को
नई दिल्ली: जब भी हम कोई गाड़ी या बाइक खरीदते हैं तो डीलर उसे डिलीवर करने के लिए कुछ वक्त मांगता है, क्योंकि कई सारे पार्ट्स और एक्सेसरीज लगाने होते हैं। लेकिन हम कभी भी ये सारी चीजें होते देख नहीं पाते । लेकिन अब अगर आप रॉयल एनफील्ड बुलेट खरीदने वाले हैं तो ये मौका आपको मिल सकता है। सिर्फ एक्सेसरीज या पार्ट्स लगते हुए नहीं बल्कि पूरी की पूरी गाड़ी को आप अपने सामने बनता देख पाएंगे।
दरअसल रॉयल एनफील्ड एक ऐसी योजना पर काम कर रही है जिसके जरिए लकी कस्टमर्स को उनके सामने ही उनकी खरीदी हुई मोटरसाइकिल को प्लांट में असेंबल किया जायेगा।कंपनी का मानना है कि ऐसा करने से कस्टमर्स और कंपनी के बीच विश्वसनीयता बढ़ेगी और रिश्तों में पारदर्शिता आएगी।
इसके अलावा कंपनी अपने लॉयल कस्टमर्स के लिए एक एनुअल प्रोग्राम भी करेगी। ताकि समय समय पर ग्राहकों को कंपनी के जश्न में शामिल किया जा सकेगा।इसके लिए कंपनी बाकायदा एक टीम बनाएगी जो इस काम को करेगी।ये देखना बेहद ही दिलचस्प होता है कि, आखिर मोटरसाइकिलों का निर्माण कैसे होता है। ये बेहद ही रोमांचक मौका होगा जब आप अपनी खरीदी जाने वाली बाइक को खुद बनता हुआ देखेंगे।
अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि कंपनी इस योजना को कब तक शुरू कर देगी। आपको बता दें कि हार्ले डेविडसन भी इस तरह की योजना चलाती है।ये प्रोग्राम भी उन्ही से इंस्पायर्ड है।हार्ले डेविडसन की तरह कंपनी भी एक कस्टमर्स कम्यूनिटी चलाती है जिसमें हर साल हजारों रॉयल एनफील्ड ग्राहक शामिल होते हैं।
इसके अलावा कंपनी हर साल एनुअल प्रोग्राम करती है और राइडर्स मानिया जैसे इवेंट ऑर्गेनाइज करती है।जिसमें हजारों की संख्या में ग्राहक शामिल होते हैं।
Published on:
19 Jun 2018 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
