2018 में रहा जावा का जलवा, लेकिन सिर्फ इतने लोग कर पाएंगे इस बाइक की सवारी
इस बाइक के लिए 9 महीने लंबी वेटिंग है और तो और हर शिफ्ट में सिर्फ 200 लोगों को ही इस बाइक की डिलीवरी होगी।

नई दिल्ली: 2018 में बड़ी धूम-धाम से Jawa बाइक की मार्केट में वापसी हुई, लोगों ने भी इस बाइक को खूब पसंद किया। धड़ल्ले से हो रही बुकिंग का आलम ये है कि दिसंबर 2018 में ही इन बाइक्स की सितंबर 2019 तक के लिए बिक्री हो चुकी है। इसकी वजह से कंपनी ने 25 दिसंबर को कंपनी ने इस बाइक के लिए बुकिंग लेनी बंद कर दी। सही समय पर डिलीवरी और बेहतरीन प्रॉडक्ट देने के कमिटमेंट के चलते कंपनी ने बुकिंग लेना बंद कर दिया है।
ऑफिशियल शोकेस से पहले लीक हो गई Toyota Avanza की तस्वीरें, जानें सारे फीचर्स
भले ही लोगों ने इस बाइक की खूब बुकिंग कराई हो लेकिन इस बाइक के लिए 9 महीने लंबी वेटिंग है और तो और हर शिफ्ट में सिर्फ 200 लोगों को ही इस बाइक की डिलीवरी की जाएगी। आपको बता दें कि मार्च से जावा और जावा 42 की डिलीवरी शुरू होगी। कंपनी का टारगेट पहले साल में बाइक्स की 90,000 यूनिट की बिक्री का है। इसका मतलब पहले साल 90 हजार लोगों को जावा बाइक्स मिल जाएंगी।
Geneva Motor Show में टाटा की ये कार मचाएगी तहलका, जानें कब होगी लॉन्च
जावा और जावा 42 में 293 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन है। यह इंजन 27hp का पावर और 28 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन BS-VI मानक के अनुकूल है। जावा और जावा 42 के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 1.64 लाख और 1.55 लाख रुपये है। वहीं, ड्यूल चैनल एबीएस वाली जावा 42 की कीमत 1.63 लाख रुपये और जावा की कीमत 1.72 लाख रुपये है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Bike News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi