12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लुक और फीचर्स में कारों को भी फेल करेगा तीन पहियों वाला Peugeot Metropolis स्कूटर

प्यूजो मेट्रोपोलिस (Peugeot Metropolis) चीन में लॉन्च कर दिया। इस स्कूटर में 400 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 35 बीएचपी की पावर जनरेट करता है।

2 min read
Google source verification
Peugeot Metropolis

लुक और फीचर्स में कारों को भी फेल करेगा तीन पहियों वाला Peugeot Metropolis स्कूटर

ऑटोमोबाइल कंपनी प्यूजो (Peugeot) ने तीन पहियों वाला स्कूटर प्यूजो मेट्रोपोलिस (Peugeot Metropolis) चीन में लॉन्च कर दिया। इस स्कूटर को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। आइए जानते हैं कैसा है ये स्कूटर और कैसे हैं इसके फीचर्स।

ये भी पढ़ें- मात्र 1 लाख रुपये में मिल रही है चमचमाती Maruti Alto, माइलेज देगी 32 किमी से भी ज्यादा

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस स्कूटर में स्मार्टफोन चार्ज करने के लिएचार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट, फ्रंट में ट्विन हेडलैंप्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, प्यूजो का लोगो, विंडस्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस स्कूटर में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Mitsubishi Outlander भारत में हुई लॉन्च, लुक्स और फीचर्स में Fortuner को देगी मात

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस स्कूटर में 400 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 35 बीएचपी की पावर और 38 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इंजन को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

ये भी पढ़ें- बड़ी फैमिली के लिए शानदार है ये 7 सीटर कार, कीमत सिर्फ 4.5 लाख रुपये

मेट्रोपोलिस राइडिंग के दो अलग-अलग मोड्स में चल सकता है, पहला अर्बन और दूसरा स्पोर्ट है। आपको जिस तरीके से चलाना है उस हिसाब से इसे चलाया जा सकता है। इस स्कूटर को खासतौर पर लंबी दूरी के लिए तैयार किया गया है। चौड़ी ड्यूल सीट दी गई है, जो कि बैठने में काफी ज्यादा आरामदायक है।

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार का नया प्लान, अब Car चलाने का खर्च हो जाएगा आधे से भी कम

दुनिया का ये पहला स्कूटर है, जिसमें इमर्जेंसी ब्रेक लगाने पर खतरे की चेतावनी देने वाली लाइट्स जलने लग जाती हैं। इस स्कूटर में बहुत से बेहतरीन फीचर्स और खास सुविधाएं दी जाएंगी।