
लुक और फीचर्स में कारों को भी फेल करेगा तीन पहियों वाला Peugeot Metropolis स्कूटर
ऑटोमोबाइल कंपनी प्यूजो (Peugeot) ने तीन पहियों वाला स्कूटर प्यूजो मेट्रोपोलिस (Peugeot Metropolis) चीन में लॉन्च कर दिया। इस स्कूटर को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। आइए जानते हैं कैसा है ये स्कूटर और कैसे हैं इसके फीचर्स।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस स्कूटर में स्मार्टफोन चार्ज करने के लिएचार्ज करने के लिए यूएसबी पोर्ट, फ्रंट में ट्विन हेडलैंप्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, प्यूजो का लोगो, विंडस्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस स्कूटर में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस स्कूटर में 400 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 35 बीएचपी की पावर और 38 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इंजन को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
मेट्रोपोलिस राइडिंग के दो अलग-अलग मोड्स में चल सकता है, पहला अर्बन और दूसरा स्पोर्ट है। आपको जिस तरीके से चलाना है उस हिसाब से इसे चलाया जा सकता है। इस स्कूटर को खासतौर पर लंबी दूरी के लिए तैयार किया गया है। चौड़ी ड्यूल सीट दी गई है, जो कि बैठने में काफी ज्यादा आरामदायक है।
दुनिया का ये पहला स्कूटर है, जिसमें इमर्जेंसी ब्रेक लगाने पर खतरे की चेतावनी देने वाली लाइट्स जलने लग जाती हैं। इस स्कूटर में बहुत से बेहतरीन फीचर्स और खास सुविधाएं दी जाएंगी।
Published on:
21 Aug 2018 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
