
इन लोगों को नहीं खरीदनी चाहिए Royal Enfield नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा
नई दिल्ली: देश के युवाओं की पहली पसंद बन चुकी royal enfield की बाइक को आज हर कोई पसंद करता है और इसे खरीदना चाहता है। कुछ लोग तो इसे खरीदने के लिए काफी लंबे समय तक इंतजार भी करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि देशवासियों की पहली पसंद बन चुकी रॉयल एनफील्ड की बाइक हर किसी को नहीं खरीदनी चाहिए, इसके पीछे एक बेहद ही ख़ास वजह है। आज हम आपको उसी वजह के बारे में बताने जा रहे हैं।
दरअसल रॉयल एनफील्ड की बाइक्स की बिक्री हर साल बढ़ती जा रही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपने बिना सोचे समझे Royal Enfield की कोई बाइक खरीद ली तो ये आपके लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है, और ऐसा कहने के पीछे एक बड़ी वजह है जिसे जानने से पहले ही लोग रॉयल एनफील्ड की बाइक खरीद लेते हैं और बाद में पछताते रहते हैं।
साधारण बाइक से ज्यादा है कीमत
रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल्स की बाइक्स की रेंज 1.16 लाख रुपए से 1.99 तक या उससे ज्यादा भी हो सकते है। आपको बता दें कि इन बाइक्स का माइलेज 30 से लेकर 40 Kmpl से ज्यादा नहीं होता है ऐसे में अगर आप इसे माइलेज के लिए खरीद रहे हैं तो ये बाइक आपके लिए नहीं है क्योंकि इसका माइलेज आपको निराश कर सकता है।
इसके अलावा इसका दाम भी किसी आम बाइक से कहीं ज्यादा है ऐसे में यह सस्ती बाइक भी नहीं है। ये बाइक खासतौर से उन लोगों के लिए बेस्ट है जो माइलेज की परवाह नहीं करते हैं। अगर आप भी इन सब बातों को नजरअंदाज कर सकते हैं तो ये बाइक आप कभी भी खरीद सकते हैं।
Published on:
15 Aug 2018 08:14 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
