
नए अवतार के साथ आई Royal Enfield Classic 350, जानें फीचर्स और कीमत
देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी रॉयल एनफील्ड भारत में अपनी बेहतरीन बाइक मेटल ग्रे क्लासिक 350 को एबीएस सेफ्टी फीचर के साथ लॉन्च कर दिया है। आइए जानते हैं कैसी है ये बाइक और कैसे हैं इसके फीचर्स।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 346 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 20 पीएस की पावर और 28 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस इंजन वाली ये बाइक काफी शानदार है।
इस बाइक में फ्रंट टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर ट्विन शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है।
देश में सरकार ने ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए सुरक्षा नियम बनाए हैं, जिनके अनुसार 1 अप्रैल 2019 तक सभी 125 सीसी या उससे अधिक वाली बाइक्स में सेफ्टी के लिए एबीएस और सीबीएस जैसे फीचर्स शामिल करना अनिवार्य है। भारत में रॉयल एनफील्ड 250 सीसी से ज्यादा बड़े इंजन वाली बाइक बनाने वाली इकलौती कंपनी है, जिसको देखते हुए कंपनी ने सभी बाइक्स को नियमों के अनुसार बदलना शुरू कर दिया है। इसी के साथ कंपनी ने अपनी बाइक्स में इस सेफ्टी फीचर के अलावा कोई भी बड़ा बदलाव नहीं किया है। इस बाइक में 280 मिमी फ्रंट पावर ड्यूल पिस्टन कैलीपर और रियर में 240 मिमी पावर सिंगल पिस्टम कैलीपर दिया गया है।
रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में रॉयल एनफील्ड क्सालिक 500 और रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक में भी एबीएस जैसे फीचर दिए गए हैं। इसी के साथ 650 ट्विन मोटरसाइकिल भी जल्द लॉन्च होने वाली है और इसमें एबीएस जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.80 लाख रुपये तय की गई है।
Updated on:
27 Oct 2018 01:18 pm
Published on:
27 Oct 2018 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
