18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Royal Enfield Himalayan Vs. Yezdi Adventure: आसान पॉइंट्स में समझे दोनों बाइक्स में तुलना

आइए रॉयल एनफील्ड हिमालयन और हाल ही में लॉन्च हुई येज़्दी एडवेंचर के बीच की तुलना आसान पॉइंट्स में जाने।  

2 min read
Google source verification
himalayan_vs_adventure.jpg

Royal Enfield Himalayan vs. Yezdi Adventure

इसी 13 जनवरी को येज़्दी (Yezdi) ने भारतीय मार्केट में 25 साल बाद वापसी करते हुए 3 नई बाइक्स लॉन्च की है। इन बाइक्स के नाम एडवेंचर (Adventure), स्क्रैम्ब्लर (Scrambler) और रोडकिंग (Roadking) हैं। इनमें से एडवेंचर की तुलना रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की एडवेंचर बाइक हिमालयन (Himalayan) से शुरू हो चुकी है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन देश की नंबर 1 एडवेंचर बाइक है। पर येज़्दी एडवेंचर की लॉन्चिंग से हिमालयन को टक्कर मिल सकती है। ऐसे में दोनों बाइक्स के बीच के फर्क को जानना ज़रूरी है।


आइए आसान पॉइंट्स में रॉयल एनफील्ड हिमालयन और येज़्दी एडवेंचर के बीच स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के आधार पर तुलना पर नज़र डाले।

इंजन - रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 411 सीसी इंजन का इस्तेमाल हुआ है। वहीँ येज़्दी एडवेंचर में 334 सीसी इंजन का इस्तेमाल हुआ है।

गियरबॉक्स- रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 5 स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। वहीँ येज़्दी एडवेंचर में 6 स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल हुआ है।

पावर- रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 24.3bhp पावर जनरेट होती है। वहीँ येज़्दी एडवेंचर में 29.7 पावर जनरेट होती है।

टॉर्क - रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 32Nm टॉर्क जनरेट होता है। वहीँ येज़्दी एडवेंचर में 29.9Nm टॉर्क जनरेट होता है।


यह भी पढ़ें - इस दमदार स्कूटर के ट्रेडमार्क को भारत में मिली मंज़ूरी, परफॉर्मेन्स में देगा बाइक्स को टक्कर

चेसिस टाइप- रॉयल एनफील्ड हिमालयन में हाफ डुप्लेक्स स्प्लिट क्रैडल फ्रेम का इस्तेमाल हुआ है। वहीं येज़्दी एडवेंचर में डबल क्रैडल का इस्तेमाल हुआ है।

ब्रेक्स - रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 300mm फ्रंट डिस्क-ब्रेक और 240mm रियर डिस्क-ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। वहीं येज़्दी एडवेंचर में 320mm फ्रंट डिस्क-ब्रेक और 240mm रियर डिस्क-ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है।

वज़न - रॉयल एनफील्ड हिमालयन का वज़न 199 किलोग्राम है। वहीं येज़्दी एडवेंचर का वज़न 188 किलोग्राम है।

ऊंचाई - रॉयल एनफील्ड हिमालयन की 800mm ऊंचाई है। वहीं येज़्दी एडवेंचर की 815mm ऊंचाई है।

शुरुआती कीमत - रॉयल एनफील्ड हिमालयन की शुरुआती कीमत 2,14,869 रुपये है। वहीं येज़्दी एडवेंचर की शुरुआती कीमत 2,09,900 रुपये है।

यह भी पढ़ें - Royal Enfield के दीवानों को इस साल मिलेगी बड़ी सौगात, आ रही हैं ये दमदार बाइक्स, देखें लिस्ट


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग