13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Royal Enfield ने दिया तगड़ा झटका! महंगी हो गईं ये दो पावरफुल बाइक्स, देखें नई प्राइस लिस्ट

Royal Enfield ने हाल ही में अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक Classic 350 और क्रूज़र मॉडल Meteor की कीमत में इजाफे की घोषणा की थी। अब कंपनी ने अपने फ्लैगशिप मॉडलों की कीमत में इजाफा किया है। इन बाइक्स की कीमत में 4,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

2 min read
Google source verification
Royal Enfield

Royal Enfield

देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने हाल ही में अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक Classic 350 और क्रूज़र मॉडल Meteor की कीमत में इजाफे की घोषणा की थी। अब कंपनी ने अपने Interceptor 650 और Continental GT मॉडलों की कीमत में भी इजाफा कर दिया है।

यह भी पढें: पुरानी रेगुलर साइकिल के बदले खरीदें नई इलेक्ट्रिक E-Bicycle, ये कंपनी दे रही ऑफर

कंपनी के इन दोनों फ्लैगशिप मॉडलों की कीमत में 4,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक का इजाफा किया है। अब इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी की शुरुआती कीमत क्रमश: 2,85,970 और 3,02,780 रुपये हो गई है। कांटिनेंटल जीटी के ब्रिटिश ग्रीन वेरिएंट की कीमत 3,02,780 रुपये और रॉकर रेड वेरिएंट की कीमत 3,02,780 रुपये तय की गई है।


इसके अलावा कांटिनेंटज जीटी वेंचुरा स्टॉर्म के लिए ग्राहकों को 3,11,193 रुपये और Deluxe मॉडल के लिए 3,11,193 रुपये खच करने होंगे। इस बाइक के टॉप मॉडल मिस्टर क्लीन कलर की कीमत 3,26,887 रुपये हो गई है। ये बाइक लगातार महंगी होती जा रही है और इस कीमत में आप मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल हैचबैक कार Alto भी खरीद सकते हैं।

Interceptor 650 की नई कीमत:

वहीं दूसरी ओर इंटरसेप्टर 650 के कैनॉन रेड कलर की कीमत 2,85,970 रुपये और ऑरेंज क्रश कलर की कीमत 2,85,970 रुपये तय की गई है। वेंचुरा ब्लू के लिए 2,85,970 रुपये और बैकर एक्सप्रेस की कीमत 2,94,383 रुपये हो गई है। डाउनटाउन ड्रैग कलर के लिए ग्राहकों को 2,94,383 रुपये, सनसेट स्ट्रिप की कीमत 2,94,383 रुपये और मार्क 2 की कीमत 3,10,001 रुपये से शुरू होती है।


कंपनी ने इन बाइक्स की कीमत में इजाफा करने के अलावा अन्य किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। ये बाइक्स पहले जैसी ही हैं, इनमें 648 cc की क्षमता का पैरलल ट्वीन सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। ये इंजन 47 PS की पावर और 52 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जो कि 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ स्लीपर और एसिस्ट क्लच सिस्टम से लैस है।

यह भी पढें: Mahindra के इस एसयूवी के दीवाने हुएं लोग, बिक्री में पूरे 560% का इजाफा

फीचर्स की बात करें तो दोनों बाइक्स में कंपनी ने सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ ट्वीन शॉक ऑब्जर्वर दिया गया है। अपने सेग्मेंट में ये दोनों बाइक्स खासी लोकप्रिय हैं और युवाओं को बेहद पसंद आती है। यहां पर बाइक्स की कीमत एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई हैं।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग