scriptMahidra Thar Registered 560 percent growth in sales price features | Mahindra के इस एसयूवी के दीवाने हुएं लोग, शानदार ऑफरोडिंग फीचर्स के चलते बिक्री में पूरे 560% का इजाफा | Patrika News

Mahindra के इस एसयूवी के दीवाने हुएं लोग, शानदार ऑफरोडिंग फीचर्स के चलते बिक्री में पूरे 560% का इजाफा

locationनई दिल्लीPublished: Jan 12, 2022 09:08:39 pm

Submitted by:

Ashwin Tiwary

Mahindra Thar को कंपनी ने पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्प के साथ बाजार में उतारा है। ये एसयूवी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट के दौरान 4 स्टार स्कोर करने में सफल रही है, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से भी ये काफी बेहतर है।

mahindra-thar-seats-interior-amp.jpg
Mahindra Thar

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा हमेशा से अपने पावरफुल और मजबूत स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) के लिए जानी जाती है। कंपनी ने हाल ही में बाजार में अपनी मशहूर ऑफरोडिंग एसयूवी Mahindra Thar के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को पेश किया था। कंपनी ने इस एसयूवी में एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बड़े बदलाव किए हैं, जिससे इसकी कीमत भी थोड़ी उंची हो गई है। लेकिन बावजूद इसके महिंद्रा थार के प्रति लोगों की दिवानगी में कोई कमी नहीं आई है।

यह भी पढें: अभी नहीं तो कभी नहीं! Maruti की सबसे सस्ती कार पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

कंपनी ने इस एसयूवी के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को 2 अक्टूबर 2020 को घरेलू बाजार में लॉन्च किया था, तब से लोग इस एसयूवी में ख़ासी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ग्राहकों के हाई डिमांड और सेमी कंडक्टर की कमी के चलते इस एसयूवी का वेटिंग पीरियड भी काफी बढ़ गया है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार Mahindra Thar के पिछले मॉडल के मुकाबले नए मॉडल ने शानदार ग्रोथ दर्ज की है, और बीते साल 2021 में इसकी बिक्री में पूरे 560% का इज़ाफा देखने को मिला है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.