
New Royal Enfield Bullet 350
नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अगले साल 4 नई मोटरसाइकिल्स को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के नए लॉन्चिंग प्लान में Bullet 350 का नया अवतार और 3 अन्य नई 350 सीसी मोटरसाइकिल्स शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी इटली के मिलान में आयोजित EICMA 2021 शो में रॉयल एनफील्ड ब्रांड के 120 सालों का जश्न मनाने के लिए 650 ट्विन्स के 120 साल के एडिशन को पेश किया जाएगा। साथ ही इस शो में कंपनी की Super Meteor 650 क्रूज़र को भी लॉन्च किया जा सकता है।
कब हो सकती है लॉन्चिंग?
रॉयल एनफील्ड की Bullet 350 का नया अवतार बॉबर डिज़ाइन मोटरसाइकिल होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपनी किफायती मोटरसाइकिल के नए एडिशन को अगले साल के अंत तक लॉन्च क्र सकती है।
डिज़ाइन और फीचर्स
नई Bullet 350 में एक गोल हेडलैम्प क्लस्टर और क्रोम एक्सेंट के साथ एक रेट्रो स्टाइल डिज़ाइन दी जाएगी। साथ ही टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर ट्विन स्प्रिंग्स, सिंगल-चैनल और डुअल-चैनल ABS सिस्टम, डुअल डिस्क-ब्रेक, एनालॉग/डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पोक व्हील्स, अपराइट हैंडलबार पोजिशनिंग जैसे फीचर्स भी इस नई मोटरसाइकिल में मिलेंगे।
J सीरीज़ इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित
नई Bullet 350 J सीरीज़ इंजन प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। 350 सीसी इंजन वाली इस मोटरसाइकिल को 20.21Ps की पावर और 27Nm का टॉर्क मिलेगा। साथ ही कंपनी की तरफ से 5-स्पीड गियर ट्रांसमिशन का इस्तेमाल इस नई बुलेट में किया जाएगा।
Published on:
23 Nov 2021 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
