
नए अवतार में आई Suzuki Intruder, फीचर्स जानकर हैरान रह जाएंगे
जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी सुुजकी ने अपनी मशहूर क्रूजर बाइक सुजुकी इंट्रूडर ( Suzuki Intruder ) का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। नई सुजुकी इंट्रूडर suzuki intruder sp और Intruder FI SP के नाम से बेची जाएगी। आइए जानते हैं कैसी है ये नई बाइक और कैसे हैं इसके फीचर्स।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो सुजुकी इंट्रूडर में 155 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 14.6 बीएचपी की पावर और 14 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस ये बाइक काफी ज्यादा दमदार है जो कि अपनी कीमत वाली किसी भी बाइक से काफी ज्यादा आगे है।
लग्जीरियस अपील और स्पोर्टी लुक से लैस सुजुकी इंट्रूडर और इंट्रूडर एफआई बाइक में हेड-टर्निंग डिजाइन दिया गया है। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ABS भी दिया गया है। सुजुकी इंट्रूडर को ओरिजन M1800 पावरफुल क्रूजर बाइक से देखकर बनाया गया है।
कीमत
कीमत की बात की जाए तो सुजुकी इंट्रूडर एसपी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1,00,500 रुपये है और सुजुकी इंट्रूडर एफआई एसपी की कीमत 1,07,300 रुपये है। भारत में सुजुकी ने नवंबर इंट्रूडर 2017 में लॉन्च की गई थी। अब तक जिक्सर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड इस बाइक की लगभग 15 हजार यूनिट बिक चुकी हैं।
भारत में इस बाइक का मुकाबला बजाज एवेंजर स्ट्रीट 180 से होता है, जिसमें 180 सीसी का डीटीएस-आई इंजन दिया गया है जो कि 15.3 बीएचपी की पावर और 13.7 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत लगभग 86,829 रुपये है।
Published on:
29 Sept 2018 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
