
Suzuki v-strom SX 250cc
दोपहिया वाहन सेगमेंट में आज सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय बाजार में बिल्कुल नई 250cc की स्पोर्ट्स एडवेंचर टूरर बाइक को लॉन्च कर दिया है। बेहद ही आकर्षक स्टाइल से लैस V-Strom SX की कीमत 2.11 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है। बता दें, सुजुकी वी-स्ट्रॉम SX के लॉन्च के साथ कंपनी ने स्पोर्ट्स एडवेंचर सेगमेंट में कदम रखा है, और यह नई मोटरसाइकिल 3 अलग-अलग पेंट स्कीम चैंपियन येलो, पर्ल ब्लेज़ ऑरेंज और ग्लास स्पार्कल ब्लैक में ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगी।
कंपनी के दावों के अनुसार, V-Strom में 250cc इंजन को एक खास SOCS तकनीक का उपयोग करके भारत के लिए विकसित किया गया था। एक एडवेंचर स्पोर्ट मोटरसाइकिल होने के नाते इस बाइक को एक स्पोर्टी डिज़ाइन, एडवेंचर प्रेरित लुक, आरामदायक राइडिंग पोजीशन के साथ ग्राहकों की ज़रूरतों के हिसाब से बनाया गया है। बता दें, Suzuki V-Strom अपनी स्टाइलिंग को सुजुकी वी-स्ट्रॉम सीरीज के साथ साझा करती है, हालांकि, एडवेंचर मॉडल होने के नाते V-Strom लंबी सवारी और उबड़-खाबड़ इलाकों के लिए एक बेहतर सवारी है।
दमदार इंजन के साथ मिले खास फीचर्स
सुजुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स पर 249cc, 4 स्ट्रोक, 1-सिलेंडर युक्त ऑयल कूलर SOHC इंजन का प्रयोग किया गया है, जो कम आरपीएम पर अधिक टॉर्क देने में सक्षम है, और इसकी वजह से ना सिर्फ शुरुआती बल्कि अनुभवी सवार भी इसका उपयोग बेहतर तरीके से करने में सक्षम होंगे। इसके साथ ही वी-स्ट्रॉम एसएक्स सुजुकी ईजी स्टार्ट सिस्टम, सुजुकी राइड कनेक्ट और एक यूएसबी आउटलेट से लैस है। सुजुकी ईज़ी स्टार्ट सिस्टम इंजन को एक बटन के क्लिक से शुरू करने की अनुमति देता है।
वहीं मोटरसाइकिल में सुजुकी राइड कनेक्ट फीचर का भी प्रयोग किया गया है, जो ब्लूटूथ इनेबल्ड डिजिटल कंसोल के साथ आता है, और आपको टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, एसएमएस अलर्ट जैसी सुविधाएं प्रदान करता है। सुजुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स के साथ राइडर अपने मोबाइल फोन को सिंक करके व्हाट्सएप अलर्ट डिस्प्ले और मिस्ड कॉल, स्पीड ओवर वार्निंग, फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले सहित सभी जानकारी ले सकते हैं।
Updated on:
07 Apr 2022 02:48 pm
Published on:
07 Apr 2022 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
