18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आ गई 280 सीसी की यह दमदार मैक्सी स्कूटर, पावर में Bullet को देती है टक्कर

SYM Joyride 300 Maxi Scooter: हाल ही में SYM Motors के नए और दमदार स्कूटर की पहली झलक पेश कर दी गई है। शानदार फीचर्स और पावर के साथ यह दोपहिया वाहन सेगमेंट में लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

2 min read
Google source verification
maxi-scooter.jpg

SYM Joyride 300 Maxi Scooter

नई दिल्ली। ताइवान की मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता SYM Motors ने हाल ही में EICMA 2021 शो में अपने लाइनअप के 6 नए मॉडल्स लॉन्च किए है। इनमें से 3 पूरी तरह से नए हैं। इसी के साथ कंपनी ने अपने 300 सीसी सेगमेंट को जॉयराइड 300 मैक्सी (Joyride 300 Maxi) स्कूटर के लॉन्च के साथ अपग्रेड किया है। कंपनी का यह नया स्कूटर पुराने मॉडल Joyride EVO 200 की जगह लेगा। इसके साथ ही कंपनी ने HuskyADV, 4Mica, KRNBT, e-Mio और e-Fiddl भी लॉन्च किए, जिनमें से e-Mio और e-Fiddl इलेक्ट्रिक स्कूटर्स हैं। Joyride 300 Maxi पारंपरिक मैक्सी स्कूटर फ्लैट प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जिससे ज़्यादा आराम, लेग-स्पेस, और लंबी दूरी की यात्रा की सुविधा मिलेगी। यह नया स्कूटर लॉन्च के बाद मार्केट में Yamaha XMax और BMW C 400 GT जैसे स्कूटर्स को टक्कर देगा। इसकी कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है।

कब और कहां होगा लॉन्च?

Joyride 300 Maxi अगले साल के शुरुआती चरण में यूरोप और कुछ एशियाई मार्केट्स में लॉन्च होगा। हालांकि भारत में इसके लॉन्च के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़े - Bajaj ला रहा है नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, ड्राइविंग रेंज और एडवांस फीचर्स से देगा Ola S1 को टक्कर

डिज़ाइन और फीचर्स

Joyride 300 Maxi का मोनोक्रोम एलसीडी डिस्प्ले, 15 इंच के फ्रंट और 14 इंच के रियर टायर्स, बड़ा फ्रंट स्टोरेज कम्पार्टमेंट, फास्ट-चार्जिंग यूएसबी 2.0 पोर्ट, बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन इसे स्पोर्टी लुक देते है। साथ ही इस स्कूटर में फास्ट-चार्जिंग यूएसबी 2.0 पोर्ट, फुल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम के साथ फ्रंट, बैक और ऑन टर्न इंडिकेटर्स, स्मार्ट कनेक्टिविटी और कई फीचर्स भी मिलेंगे।

इंजन

Joyride 300 Maxi में 280 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 26bhp पावर और 26Nm टॉर्क जनरेट करता है। इससे स्कूटर को दमदार परफॉर्मेंस मिलती है।

यह भी पढ़े - फेस्टिव सीज़न में लोगों ने जमकर खरीदा इस कंपनी का इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिक्री में दोगुना इजाफा


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग