1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस देसी सुपरकार के आगे फेल हो जाएंगी दुनिया की महंगी कारें

आज हम आपको भारत की पहली देसी सुपरकार शूल ( Shul ) के बारे में बता रहे हैं जो कि दुनिया की बेहतरीन सुपरकार को फेल कर देंगी।

2 min read
Google source verification
Shul

इस देसी सुपरकार के आगे फेल हो जाएंगी दुनिया की महंगी कारें

आज हम आपको भारत की पहली देसी सुपरकार शूल (Shul) के बारे में बता रहे हैं जो कि लैंबॉर्गिनी और फरारी को धूल चटा देगी। शूल को Goodwood Festival of Speed में पेश किया गया है। इस कार में इको फ्रेंडली टर्बाइन इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दी गई है जो कि कुछ खास कारों में ही मिलती है। ये भारत की पहली इको फ्रेंडली हाइपरकार है। फिलहाल इस कार का कॉन्सेप्ट मॉडल उतारा गया है और इसका असली मॉडल साल के अाखिर तक लाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- सालों बाद फिर से भारत में नजर आएगी Jawa की बाइक, कुछ ऐसा होगा लुक

इस कार को Vazirani Automotive ने तैयार किया है, ये एक भारतीय कंपनी है जो कि दुनिया की सुपरकारों को मात देने के लिए दमदार कारें बनाएगी। इस कार का डिजाइन चंकी वजीरानी नाम के डिजाइनर ने किया है, जो कि इस कंपनी के सह-संस्थापक हैं और इन्होंने सहारा फोर्स इंडिया की फॉर्म्यूला वन टीम के साथ काम भी किया है।

इस कार का वजन काफी कम है, क्योंकि इसमें बेहद हल्के मेटेरियल से बनी चेसिस लगाई गई है और ज्यादातर कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। कार के सभी पहियों में सिंगल रेशो गियरबॉक्स से चलने वाली4 इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई हैं जो कि इन्हें फुल स्वतंत्र टॉर्क वेक्टरिंग उपलब्ध करवाएंगी। इसे टर्बाइन इंजन से पॉवर मिलेगी और इसे पेट्रोल, मेथोनॉल और इलेक्ट्रिक बैटरी से चलाया जाएगा। इस कार के पहिये फोर्स इंडिया फॉर्म्यूला वन के जैसे होंगे।

इस कार की पावर और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, जल्द ही इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, इस कार की स्पीड तो शानदार होगी ही उसके साथ ही इसकी हैंडलिंग भी अन्य सुपरकारों से ज्यादा बेहतरीन होगी। अब देखते हैं कि भारत की पहली देसी सुपरकार को कितना ज्यादा पसंद किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग