31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महज 225 रू के तेल में दिल्ली से शिमला पहुंचा देगी ये बाइक, कीमत इतनी कम नहीं होगा यकीन

माइलेज एक ऐसी क्वालिटी होती है, कि बाइक की पूरी बिक्री इस पर निर्भर करती है।इसीलिए कंपनियां ज्यादा से ज्यादा माइलेज वाली बाइक्स लाती रहती है।

2 min read
Google source verification
mileage bike

महज 225 रू के तेल में दिल्ली से शिमला पहुंचा देगी ये बाइक, कीमत इतनी कम नहीं होगा यकीन

नई दिल्ली : भारत में कार या बाइक कुछ भी खरीदना हो, कस्टमर्स सबसे पहला सवाल पूछता है कि माइलेज कितना है, स्पेशली बाइक के मामले में। दरअसल माइलेज जितना ज्यादा होता है बाइक पर होने वाला खर्च उतना ही कम होता है। यही वजह है कि कंपनियां हर नई बाइक के साथ ज्यादा माइलेज देने का दावा करती हैं। अगर आप भी ऐसी बाइक तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी बाइक्स बताने वाले है जिनके लिए कंपनियां 100kmpl माइलेज का दावा करती है। सबसे बड़ी बात है कि ये बाइक्स 50000से भी कम की कीमत में आ जाती हैं।

Bajaj platina:

42,640 रू की कीमत से शुरू होने वाली इस बाइक में 102cc इंजन लगाए गए हैं। जो 8.2 ps पॉवर, 8.6 nm टार्क जनरेट करती है। 4 स्पीड गियर से लैस ये बाइक 104 kmpl का माइलेज देती है। इस बाइक के अपडेटेड वर्जन में कंपनी ने फ्रंट सस्पेंशन को 28% लम्बा किया है जबकि रियर स्प्रिंग सस्पेंशन अब 22% एक्स्ट्रा है। जिसकी वजह से खराब रास्तों पर भी ये बाइक जबरदस्त परफार्म करती है।

Bajaj CT100

40,574 रू की कीमत वाली ये बाइक अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा माइलेज के लिए जानी जाती है।इस बाइक में 100CC का इंजन लगा है। ये बाइक 8.2 ps की पॉवर और 8.05 nm का टार्क जनरेट करती है। माइलेज की बात करें तो ये बाइक 99.10kmpl का माइलेज देती है।

Tvs Sport

इस बाइक में भी 100cc का इंजन लगा है जो 7.8ps की ताकत और 7.8nm का टार्क देता है।4 स्पीड गियर से लैस ये बाइक अपने सेगमेंट की सबसे स्पोर्टी बाइक है। यानि लुक्स और डिजाइन के मामले में ये सब पर भारी पड़ती है।इसके अलावा इस बाइक का माइलेज 95kmplहै जो कि tvs की बाइक्स में सबसे ज्यादा है।

हीरो स्पलेंडर प्रो i3s

हीरो ने स्प्लेंडर प्रो

हीरो स्पलेंडर प्रो i3s

हीरो ने स्प्लेंडर प्रो को थोड़ा स्पोर्टी लुक्स दिया है।97.2 cc के इंजन वाली इस बाइक का माइलेज 93.2 किलोमीटर है। 50,115 की कीमत वाली ये बाइक हर जगह काफी पसंद की जाती है।

को थोड़ा स्पोर्टी लुक्स दिया है। 97.2 cc के इंजन वाली इस बाइक का माइलेज 93.2 किलोमीटर है। 50,115 की कीमत वाली ये बाइक हर जगह काफी पसंद की जाती है।