9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दिसंबर में इन मोटरसाइकिल्स की रही देश में धूम, सबसे ज़्यादा हुई सेल

Top 5 Best Selling Motorcycles In December 2022: सेल के मामले में कुछ मोटरसाइकिल्स ने ने साल के आखिरी महीने में भारतीय मार्केट में धूम मचाई हैं। आइए जानते हैं भारत में पिछले महीने की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल्स के बारे में।

3 min read
Google source verification
best_selling_bikes.jpg

Top 5 Best selling motorcycles in India in December 2022

2022 में ऑटोमोबाइल मार्केट ने एक बार फिर ट्रैक पर वापसी की। कोरोना की वजह से धीमी पड़ी रफ्तार पिछले साल एक बार फिर तेज़ हुई और देश में व्हीकल्स की शानदार सेल देखने को मिली। इनमें मोटरसाइकिल्स की सेल भी शामिल है। मोटरसाइकिल को देश में डेली कम्यूट के लिए सबसे बेहतरीन और सुविधाजनक व्हीकल माना जाता है। देश में एक बड़े वर्ग के ग्राहकों की पहली पसंद आज भी मोटरसाइकिल्स ही है। अगर पिछले साल के आखिरी महीने की बात करें, तो कुछ मोटरसाइकिल्स ने देश में बेहतरीन सेल दर्ज की।

साल के आखिरी महीने में इन 5 मोटरसाइकिल्स की रही देश में धूम

पिछले साल के आखिरी महीने में 5 मोटरसाइकिल्स की देश में धूम रही। आइए नज़र डालते हैं दिसंबर 2022 की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल्स पर।

1. Hero Splendor


हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) देश की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है। कंपनी की शानदार मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) देश में लॉन्च होने के बाद से ही लोगों में पॉपुलर बनी हुई है। यह मोटरसाइकिल पिछले महीने देश की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल रही। दिसंबर 2022 में हीरो मोटोकॉर्प ने देश में हीरो स्प्लेंडर की 2,25,443 यूनिट्स की सेल की।

यह भी पढ़ें- एक्सप्रेसवे पर ड्राइविंग के दौरान रखें इन 5 बातों का ध्यान, नहीं होगी दिक्कत

2. Hero HF Deluxe


देश की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की ही एक दूसरी पॉपुलर मोटरसाइकिल ने भी पिछले साल कमाल किया। हीरो एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) भी देश में लॉन्च होने के बाद से ही पॉपुलर बनी हुई है। पिछले महीने यह मोटरसाइकिल देश में दूसरी बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल रही। दिसंबर 2022 में हीरो मोटोकॉर्प ने देश में हीरो एचएफ डीलक्स की 1,07,755 यूनिट्स की सेल की।

3. Honda CB Shine


जापान की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक होंडा मोटर कंपनी (Honda Motor Company) का भारत में भी जलवा है। होंडा मोटर इंडिया (Honda Motor Company) की पॉपुलर मोटरसाइकिल सीबी शाइन (Honda CB Shine) ने पिछले साल कमाल किया। पिछले महीने यह मोटरसाइकिल देश में तीसरी बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल रही। दिसंबर 2022 में होंडा मोटर इंडिया ने देश में होंडा सीबी शाइन की 87,760 यूनिट्स की सेल की।

4. Bajaj Pulsar


बजाज ऑटो (Bajaj Auto) देश की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनियों में से एक है। बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) कंपनी की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल है और लॉन्च होने के बाद से ही इसकी देश में धूम है। पिछले महीने यह मोटरसाइकिल देश में चौथी बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल रही। दिसंबर 2022 में बजाज ऑटो ने देश में बजाज पल्सर की 74,768 यूनिट्स की सेल की।

5. Bajaj Platina


बजाज ऑटो की ही एक दूसरी मोटरसाइकिल भी देश में काफी पॉपुलर है। इसका नाम बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) है। बजाज प्लेटिना पिछले महीने देश में पांचवी बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल रही। दिसंबर 2022 में बजाज ऑटो ने देश में बजाज प्लेटिना की 44,800 यूनिट्स की सेल की।

यह भी पढ़ें- मोटरसाइकिल चलाते समय रखें इन डॉक्यूमेंट्स को साथ, नहीं कटेगा चालान


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग