scriptTop upcoming cruiser bikes in India in 2022 from Royal Enfield to Java | अगले साल देश में धूम मचाएंगी ये क्रूज़र बाइक्स, दमदार परफॉर्मेन्स के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स | Patrika News

अगले साल देश में धूम मचाएंगी ये क्रूज़र बाइक्स, दमदार परफॉर्मेन्स के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Dec 31, 2021 02:40:52 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Top Upcoming Cruiser Bikes In India In 2022: नए साल में बाइक निर्माता कंपनियां नई और शानदार क्रूज़र बाइक्स की लॉन्चिंग के साथ भारतीय मार्केट में धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आइए इनके बारे में जानते है।

royal_enfield_cruiser_concept.jpg
Top upcoming cruiser bikes in India

भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए अगला साल यानि की 2022 एक बड़ा और महत्वपूर्ण साल होने वाला है। देश-विदेश की कई बड़ी कंपनियां ही नहीं, बल्कि छोटी स्टार्टअप कंपनियां भी नए साल में नए वाहनों के ज़रिए धूम मचाना चाहती हैं। अगर बाइक्स की बात करें, तो मशहूर बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) और वापसी कर रही दो पुरानी बाइक निर्माता कंपनियां येज़्दी (Yezdi) और जावा (Jawa) अगले साल देश में नई क्रूज़र बाइक्स की लॉन्चिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.