
TVS का ये शानदार स्कूटर 1 लीटर में चलेगा 62 किलोमीटर, कीमत इतनी कम कि तुरंत करेंगे बुक
नई दिल्ली: त्यौहारी सीजन में ऑटोमोबाइल सेक्टर में काम करने वाली सारी कंपनियां इस वक्त नए-नए प्रोडक्ट मार्केट में उतारने की सोच रही हैं। ऐसे में भला टू-व्हीलर्स बनाने वाली मशहूर कंपनी TVS कैसे पीछे रह जाती। TVS अपने सबसे पापुलर स्कूटर को अपडेट कर एक बार फिर से मार्केट में लांच करने की तैयारी कर रही है । कंपनी इस नए स्कूटर को Jupiter Grande 5G के नाम से लांच करेगी।
फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में कंपनी ने ऐसे फीचर्स को जोड़ा है जो किसी भी स्कूटर में आपको पहली बार देखने को मिलेंगी।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नए स्कूटर में फ्यूल साइन के लिए डिजिटल डिस्प्ले के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें ट्रिप मीटर और क्लॉक की भी सुविधा होगी।
पावर- वहीं पावर की बात करें इंजन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है पहले के मॉडल्स की तरह ही इसमें 109.7सीसी, सिंगल-सिलेंडर वाला इंजन दिया जाएगा। जो कि 8एचपी की पावर और 8एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
इसके अलावा टीवीएस ज्यूपिटर ग्रैंड 5जी स्कूटर में स्टैंडर्ड वेरियंट मॉडल वाले एक्सटर्नल फ्यूल के साथ फिलर कैप, रिजर्व फ्यूल इंडिकेटर, अंडरसीट मोबाइल चार्जर, पार्किंग ब्रेक और पास लाइट स्विच जैसे शानदार फीचर्स शामिल होंगे। आपको मालूम हो कि ये फीचर्स पहली बार किसी स्कूटर में देखने को मिलेंगे।
माइलेज की बात करें तो ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 62 किमी की दूरी तय करेगा और इसके लिए आपको मौजूदा कीमत यानि 56,488 रुपये से महज 1500रूपए ज्यादा खर्च करने होंगे।
Published on:
03 Oct 2018 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
