
Helmet
Best Helmet: भारत में पिछले कुछ सालों में हेलमेट मार्केट में तेजी से उछाल देखने को मिला है। जहां पहले लोग कोई भी लोकल हेलेट खरीद कर इस्तेमाल करते थे, वहीं अब लोग इस बात को समझ रहे हैं कि एक ओरिजिनल हेलमेट की क्या वैल्यू होती है। इसलिए लोग अब ISI मार्क वाला हेलमेट खरीदना पसंद करते हैं, हालाकि अभी भी काफी संख्या में लोग लोकल और घटिया हेलमेट इस्तेमाल कर रहे हैं।
मार्केट में फुलफेस हेलमेट से लेकर ओपन फेस हेलमेट आसानी से उपलब्ध हैं, चूंकि गर्मियां शुरू हो गई हैं तो ओपन फेस हेलमेट खरीदना ज्यादा पसंद करते है क्योंकि इसमें हवा आसानी से आपके फेस और सिर पर आसानी लगती है और आपको गर्मी नहीं लगती। लेकिन क्या ओपन फेस हेलमेट सेफ होते हैं या फिर फुल सेफ हेलमेट ही खरीदना फायदेमंद है ? आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में...
फुल फेस हेलमेट या ओपन फेस हेलमेट:
सेफ्टी के लिहाज से फुल फेस हेलमेट और हाफ फेस हेलमेट दोनों ही बेहतर हैं लेकीन फुल फेस हेलमेट ज्यादा बेहतर इसलिए माना जाता है क्योंकि यह आपकी सिर के अलावा आपके पूरे फेस को भी कवर करता है और दुर्घटना होने पर फेस को सुरक्षित रखता है जबकि हाफ फेस हेलमेट आपके सिर को तो सेफ रखा है, लेकिन फेस को नहीं, इसलिए हमेशा फुल फेस हेलमेट ही खरीदना चाहिए। लेकिन आस-पास अगर जाना हो तो आप हाफ फेस हेलमेट का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिम ध्यान रहे आपके वाहन की स्पीड कम होनी चाहिए।
सही साइज चुनें:
जब भी आप एक नया हेलमेट खरीदने जायें तो पहले उसे पहन कर देखें। हेलमेट बहुत ज्यादा ढीला और बहुत ज्यादा टाइट नहीं होना चाहिए। क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो इससे सफर के दौरान आपको दिक्कतें आएगी। इसलिए हेलमेट की फिटिंग सही होना बेहद जरूरी है।
वाइजर भी है खास:
किसी भी हेलमेट को लेने से पहले वाइजर जरूर चेक कर लें, वैसे बाजार में क्लियर और डार्क टाइप वाइजर उपलब्ध हैं लेकिन सेफ्टी के लिहाज से क्लियर वाइजर ही बेस्ट रहता है, यह रात में सबसे अच्छा रहता है क्योंकि इसमें क्लियर नजर आता है। टू-व्हीलर चलामने से पहले हेलमेट को जरूर साफ़ रखें साथ ही वाइजर की सफाई तो बेहद जरूरी है।
हमेशा खरीदें असली ISI मार्क हेलमेट:
दोस्तों हेलमेट हमेशा असली ISI मार्क वाला ही होना चाहिये। सड़क किनारे कई ऐसी दुकानें मिल जाएंगी जहां पर सस्ते हेलमेट बिकते हैं लेकिन वो सब चालान से तो नाता सकते हैं लेकिन एक्सीडेंट के दौरान आपको नहीं बचा पायेंगे । सड़क किनारे आपको 200-300 रुपये के हेल्मेट्स मिल जायेंगे लेकिन ऐसे हेल्मेट्स को खरीदने से बचें। याद रखें कोई भी असली हेलमेट इतनी कम कीमत में नहीं आता। इसलिए आप ओरिजिनल ISI मार्क हेलमेट खरीदें जिसकी कीमत 900 रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें: Royal Enfield भारत में 13 नई बाइक्स करेगी लॉन्च
Published on:
05 May 2023 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
