
120 किमी का माइलेज देगी Xiaomi की ये बाइक, कीमत मात्र 31000 रुपए
नई दिल्ली: गैजेट वर्ल्ड में सस्ते और क्वालिटी प्रोडक्ट के जरिए पहचान बनाने वाली Xiaomi अब ऑटोमोबाइल जगत में भी कदम रख रही है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है जो 4 जून से मार्केट में बिकनी शुरू हो जाएगी। Mi Himo Electric bicycle T1 को फायर-रेसिस्टेंट मटीरियल से बनाया गया है। इसके अलावा अगर यूनीक डिजाइन वाली Himo Electric Bicycle T1 में 350W का ब्रशलेस पर्मानेंट मैगनेट मोटर दिया गया है, जो कि हाई-एंड परफॉर्मेंस देता है।
पॉवर के लिए इस T1 बाइसिकल में 14,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करके इसे 120 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इस बाइक को सिंगर टच स्टार्ट बटन और एक मल्टि-फंक्शनल कॉम्बिनेशन स्विच के साथ लॉन्च किया गया है।
इसके अलावा इस t1 में 90mm का वाइड टायर और 88mm के थिक हाई इलैस्टिक रबर के ड्यूल ब्रेक सिस्टम दिए गए हैं। इस बाइक की हेडलाइट बेहद खास है। हीमो इंग्लिश लोगो के डिजाइन से इंसपायर ये हेडलाइट 18,000cd ब्राइटनेस देती है यानि अंधेरे में भी आपको चलाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
कीमत- कीमत की बात करें तो चीन में इस बाइसिकल की कीमत 2999 युआन यानि 31000 रूपए है।
Published on:
24 Apr 2019 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
