2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर लाए नई बाइक और स्कूटर और वो भी बचत के साथ! यह कंपनी दे रही है शानदार ऑफर्स

Yamaha Offers: यामाहा मोटर इस महीने अपनी कुछ चुनिंदा बाइक्स और स्कूटर्स पर शानदार ऑफर्स दे रही है। ऐसे में बचत के साथ नई बाइक और स्कूटर खरीदने का यह बेहतरीन मौका है।

2 min read
Google source verification
yamaha_offers.jpg

Yamaha Offers

अगर आप नए साल में अपने घर नई बाइक या स्कूटर लाने की सोच रहे है, लेकिन बचत भी करना चाहते है, तो आपके पास इसके लिए एक बेहतरीन मौका है। टू-व्हीलर कंपनी यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) ने हाल ही में अपनी कुछ चुनिंदा बाइक्स और स्कूटर्स पर शानदार ऑफर्स देने की घोषणा की है। इस ऑफर का फायदा उठाते हुए आप बचत के साथ ही अपने घर नई बाइक या स्कूटर ला सकते है।


किन बाइक्स और स्कूटर्स पर मिल रहे हैं ऑफर्स?

यामाहा मोटर इंडिया की तरफ से मिल रहे ऑफर्स कंपनी की 125 सीसी हाइब्रिड स्कूटर मॉडल रेंज, FZ-15 मॉडल बाइक रेंज, YZF-R15 V3 बाइक और YZF-R15 V3 S बाइक पर लागू होते हैं।

यह भी पढ़ें - हो जाइए तैयार! इस महीने बाज़ार में धूम मचाने आ रही हैं Yezdi से लेकर Honda की ये पावरफुल बाइक्स, जानिए कब होंगी लॉन्च

कंपनी की तरफ से दिए जा रहे आकर्षक ऑफर्स

यामाहा मोटर इंडिया की तरफ से यामाहा मोटर इंडिया 125 सीसी हाइब्रिड स्कूटर मॉडल रेंज, FZ-15 मॉडल बाइक रेंज, YZF-R15 V3 बाइक और YZF-R15 V3 S बाइक पर कम डाउन पेमेंट, कम ब्याज दर के साथ ही कैशबैक ऑफर्स भी दे रही है।
FZ-15 मॉडल बाइक रेंज पर 8,999 रुपये का कम डाउन पेमेंट या 9.49% ब्याज दर, दो ऑप्शंस उपलब्ध हैं। YZF-R15 V3 बाइक और YZF-R15 V3 S पर 19,999 रुपये का कम डाउन पेमेंट या 10.99% ब्याज दर, दो ऑप्शंस उपलब्ध हैं। वहीँ यामाहा के हाइब्रिड स्कूटर्स पर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में 3,000 रुपये कैशबैक मिल रहा है। नॉर्थ-ईस्ट, असम, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में इन हाइब्रिड स्कूटर्स पर 2,500 रुपये कैशबैक मिल रहा है। साथ ही इन हाइब्रिड स्कूटर्स पर पूरे देश में 7.99% ब्याज दर उपलब्ध है।


यह भी पढ़ें - अब आसानी से खरीद सकेंगे Royal Enfield की बाइक्स, यह कंपनी ऑफर कर रही है शानदार फाइनेंस स्कीम

कब तक वैध है ऑफर्स?

अगर आप यामाहा मोटर इंडिया की तरफ से दिए जा रहे आकर्षक ऑफर्स का फायदा उठाना चाहते है, तो आपके पास इस महीने का समय है। कंपनी की तरफ से दिए जा रहे ऑफर्स 31 जनवरी 2022 तक ही वैध हैं।


बड़ी खबरें

View All

बाइक

ऑटोमोबाइल

ट्रेंडिंग