scriptKTM को टक्कर देने आ रही है Yamaha MT-15, आज होगी लॉन्च | Yamaha MT 15 is launching today will compete with KTM DUKE BIKE | Patrika News

KTM को टक्कर देने आ रही है Yamaha MT-15, आज होगी लॉन्च

locationनई दिल्लीPublished: Mar 15, 2019 10:48:36 am

Submitted by:

Pragati Bajpai

आज लॉन्च होगी यामाहा की नई बाइक
कॉस्मेटिक चेंज के साथ होगी लॉन्च
130 किमी प्रति घंटा है टॉप स्पीड

यामाहा बाइक

KTM को टक्कर देने आ रही है Yamaha MT-15, आज होगी लॉन्च

नई दिल्ली: Yamaha MT-15 का इंतजार कर रहे मोटरसाइकिल के शौकीनों का इंतजार आज खत्म हो रहा है क्योंकि भारतीय बाजर में आज ये बाइक लॉन्च होने वाली है। ये बाइक इंडोनेशिया में पहले से बिक रही है लेकिन इंडोनेशियाई वर्जन से भारतीय वर्जन काफी अलग होने वाला है।

भले ही इसके लुक्स और डिजायन में अंतर दिखे लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये बाइक R15 वाले इंजन से लैस होगी। 150 सीसी वाली Yamaha MT-15 में मोनोफोकस एलईडी हेडलैंप और सिंगल सीट लेआउट दिया जाएगा।

Creta का बाजार में तहलका, अब बनाया ये नया रिकॉर्ड

इंजन-Yamaha MT-15 में समान R15 V3.0 वाला 155 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा, 6स्पीड ट्रांसमिशन वाला ये इंजन 10,000 rpm पर 19bhp की पावर और 8500 rpm पर 14.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ब्रेकिंग के तौर पर फ्रंट में 282mm और रियर में 220mm सिगंल DISC ब्रेक्स दिए गए हैं। इसके अलावा डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड दिया जा सकता है। इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन, सिंगल ओवरहेड कैमशॉफ्ट के साथ फोर वॉल्व हेड मिलेगा।

दुबई के शेख ने बनाई दुनिया की सबसे बड़ी SUV, जानें कैसे बनी ये अनोखी कार

इन कॉस्मेटिक चेंज के साथ होगी लॉन्च-

इस नेकेड ब्लू बाइक में USD फॉर्क्स को हटा दिया गया है और टेलेस्कॉपिक यूनिट्स का फ्रंट में इस्तेमाल किया गया है। भारत में लॉन्च इस बाइक के फॉर्क्स को क्रोम फिनिशिंग दी गई है।

Yamaha MT-15 के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 2020 mm, चौड़ाई 800 mm और ऊंचाई 1070 mm है। वहीं, इसका व्हीलबेस 1335mm है।इस बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 160 एमएम और टॉप स्पीड 130 किमी प्रति घंटा है।

इन 3 रंगों में मिलेगी ये बाइक-Yamaha MT15 ग्रे-ब्लैक, ब्लू-ब्लैक, ऑल ब्लू और ऑल ब्लैक रंग में मिलेगी।

कीमत-Yamaha MT-15 को कंपनी 1.20 लाख रुपये की रेंज में लॉन्च कर सकती है। कंप्टीशन की बात करें तो भारतीय बाजार में ये बाइक TVS Apache RTR 200 4V और KTM 125 Duke को टक्कर देगी। बता दें, फुली-फेयर्ड YZF-R15 V 3.0 की कीमत 1.39 लाख रुपये है, जबकि 125 Duke की कीमत 1.18 लाख रुपये है।

ट्रेंडिंग वीडियो