scriptApache को टक्कर देगी Yamaha की नई बाइक, कंपनी ने बताया ‘डार्क वॉरियर’ | YAMAHA MT-15 will compete with Apache Bullet | Patrika News

Apache को टक्कर देगी Yamaha की नई बाइक, कंपनी ने बताया ‘डार्क वॉरियर’

locationनई दिल्लीPublished: Mar 09, 2019 11:53:48 am

Submitted by:

Pragati Bajpai

15 मार्च को लॉन्च होगी Yamaha की नई बाइक
अपाचे और बुलेट जैसी बाइक्स से होगी टक्कर

yamaha mt-15

Apache को टक्कर देगी Yamaha की नई बाइक, कंपनी ने बताया ‘डार्क वॉरियर’

नई दिल्ली: 15 मार्च को Yamaha की नई नेकेड बाइक MT-15 लॉन्च होने वाली है। लॉन्चिंग से पहले ही इस बाइक की कई सारी डीटेल्स सामने आ चुकी हैं। अब कंपनी ने इस बाइक का टीजर लॉन्च किया है जिससे पता चलता है कि यामाहा ने अपनी MT-1 बाइक को ‘डार्क वॉरियर’ नाम दिया है।
शिकागो ऑटो शो में शोकेस हुई एक से बढ़कर एक लग्जरी सुपरकार्स

इन मोटरसाइकिलों से होगा मुकाबला-Yamaha MT-15 को कंपनी 1.20 लाख रुपये की रेंज में लॉन्च कर सकती है। कंप्टीशन की बात करें तो भारतीय बाजार में ये बाइक TVS Apache RTR 200 4V और KTM 125 Duke को टक्कर देगी। बता दें, फुली-फेयर्ड YZF-R15 V 3.0 की कीमत 1.39 लाख रुपये है, जबकि 125 Duke की कीमत 1.18 लाख रुपये है।
Bike review: स्टाइल और परफार्मेंस का बेजोड़ कॉम्बिनेशन है Kawasaki Vulcan S

इंजन की बात करें तो इस बाइक में 155 cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा, जो 10,000 rpm पर 19.3 bhp की पावर और 8500 rpm पर 14.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सेफ्टी के लिए इसे ड्यूल चैनल एबीएस से लैस किया गया है फ्रंट में 282mm और रियर में 220mm सिगंल disc ब्रेक्स दिए गए हैं। इसके अलावा ड्युअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड दिया गया है।
धड़ल्ले से बिक रही है Honda Civic, मात्र 20 दिनों में मिली रिकॉर्ड बुकिंग

लुक्स और डिजाइन की बात करें तो इंडोनेशियाई वर्जन से इस बाइक के भारतीय वर्जन में काफी सारे कॉस्मेटिक और मकैनिकल चेंज देखने को मिलेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो