
बाइक का पेंट खराब होने लगे तो करें ये काम, हो जाएगी फिर से नई
नई दिल्ली: मोटरसाइकिल और कार ऐसी चीजें होती हैं।जिनमें लोगों की जान बसती है।बाइक पर एक भी स्क्रैच सीधे दिल पर चोट देता है, लेकिन वक्त के साथ सभी चीजें पुरानी हो जाती हैं और बाइक कोई अपवाद नहीं है। फिर भी अपनी बाइक की खोई हुई चमक आप वापस ला सकते हैं अगर अपनी गाड़ी का आप शुरूआत से ध्यान रखें। कुछ काम ऐसे होते हैं जो हर बाइक चलाने वाले को करने चाहिए।
क्लीन करने के लिए
नई बाइक चलाते हुए बहुत मजा आता और लोग जब उसके लुक्स की तारीफ करते हैं तो आप खुशी से फूले नहीं समाते लेकिन ये चमक हमेशा ऐसी ही बनी रहे इसके लिए जरूरी है कि आप उसकी टाइम-टाइम पर सफाई करते रहें। जब भी लंबी दूरी की राइड लें तो गाड़ी की धुलाई जरूर करें ।गाड़ी की सफाई करने के लिए स्पेशल क्लीनर आते हैं उन्हे इस्तेमाल करें।
वैक्स
गाड़ी की सफाई से सारी धूल-मिट्टी तो साफ हो जाती है, लेकिन गाड़ी का पेंट हमेशा चमकदार बना रहे। इसके लिए इसे पॉलिश करना जरूरी होता है। आप वैक्स या बाइक पॉलिश इसके लिए यूज कर सकते हैं। ऐसा करने से बाइक जंग से भी बचती है।गाड़ी के प्लास्टिक से बने हुए भागों को चमकाने के लिए कार के डैशबोर्ड को साफ करने वाले पॉलिश का यूज करें।
स्क्रैच को खत्म करने के लिए
बाइक पर पड़ने वाले स्क्रैच सीधे दिल पर चोट करते हैं। फिर भी ये स्क्रैच बाइकर्स की लाइफ का अभिन्न अंग होते हैं तो अगर आपकी गाड़ी पर स्क्रैच पड़ जाए तो परेशान न हों क्योंकि मार्केट में कई ट्रांसपैरेंट फिल्मस आती हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप अपने हल्के-फुल्के स्क्रैच खत्म कर सकते हैं।
गाड़ी को कवर करें-
गाड़ी आप धूप, धूल और बारिश में लेकर चलें जाते हैं लेकिन जब गाड़ी इस्तेमाल न करें तब उसे कवर करके रखें ताकि उसे बाहरी खतरों से बचाया जा सके।
Published on:
14 Jun 2018 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
