11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल-सोनिया बेल पर, केजरीवाल-सिसोदिया जेल में…नड्डा ने I.N.D.I. अलायंस को जमकर लताड़ा

JP Nadda Chhattisgarh Visit : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा आज छत्तीसगढ़ दौरे पर है। बिलासपुर के लोरमी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और INDI अलायंस पर जमकर निशाना साधा हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

JP Nadda In Lormi:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा आज छत्तीसगढ़ दौरे पर है। बिलासपुर के लोरमी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और I.N.D.I. अलायंस पर जमकर निशाना साधा हैं। नड्डा ने कहा कि 'घमंडिया' दलों के सदस्य या तो जमानत पर हैं या जेल में है। जिनमें कांग्रेस के राहुल, सोनिया, चिदंबरम, लालू यादव, तेजस्वनी यादव, ममता के मंत्री, टीएमके के नेता बेल पर है।

अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जेल में है। यह उनके कर्मों का फल है जो आज भुगत रहे हैं। यदि कोई पार्टी लोकतंत्र का सम्मान करती है, तो वह भाजपा है क्योंकि बीजेपी आम लोगों को आगे बढ़ने और नेता बनने का मौका देती है। भाजपा सरकार ने किसानों को बोनस का भुगतान किया। बघेल की सरकार थी तो सारा पैसा जेब में भरते थे। कांग्रेस ने सिर्फ भ्रष्टाचार कर प्रदेश को लूटा है।

यह भी पढ़े: मोदी के 'संपत्ति-सर्वे' बयान पर अमित शाह बोले - कांग्रेस को मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं...

कांग्रेस सनातन विरोधी है: जेपी नड्डा

नड्डा ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी सदा राम विरोधी व सनातन विरोधी रही है। क्या इसी कांग्रेस की सरकार नहीं थी जब आप ने कोर्ट में एफिडेविट दिया कि राम काल्पनिक है। राम का कोई ऐतिहासिक वजूद नहीं है।

पीएम मोदी आ रहे छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। 23 अप्रैल को जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सक्ती और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के धमतरी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री की सरगुजा लोकसभा के अंबिकापुर में सभा होगी।

यह भी पढ़े: जेपी नड्डा बोले – राम मंदिर को लेकर कांग्रेस उड़ाती थी मजाक, मोदी ने निर्माण कर दिया मुंहतोड़ जवाब

Patrika News