11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident: नशे में धुत कार चालक ने लोगों को रौंदा, मौके पर ही 1 की मौत, 3 की हालत गंभीर

Road Accident: शनिवार शाम करीब 4 बजे शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने तेज रफ्तार कार चलाते हुए पैदल चल रहे चार लोगों पर कार चढ़ा दी।

less than 1 minute read
Google source verification
Road Accident

सड़क हादसा (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

Road Accident: बिलासपुर तोरवा थाना क्षेत्र से लगे लालखदान ढेका रोड पर शनिवार शाम करीब 4 बजे शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने तेज रफ्तार कार चलाते हुए पैदल चल रहे चार लोगों पर कार चढ़ा दी। इसमें एक की तो घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम 4 बजे शांति नगर बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने कार (सीजी 10 एएल 3207) का चालक तेलीपारा निवासी प्रणय जुनेजा ने नशे में तेजी से वाहन ड्राइव कर रहा था। इसी रोड पर 4 युवक पैदल जा रहे थे। सभी अनियंत्रित कार की चपेट में आ गए। हादसे में एक युवक लालखदान निवासी सनत कुमार टंडन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुरेश सतनामी, विकास वर्मा सहित एक अन्य युवक ठोकर से घायल हो गए।

आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को एक निजी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक, दो युवकों की हालत गंभीर है। एक को सिम्स में भर्ती कराया गया है। तोरवा थाना पुलिस नेमौके पर पहुंची और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े: धमतरी में भीषण सड़क हादसा: लग्जरी कार के चारों एयरबैग खुले फिर भी नहीं बची जान, मां-बेटे की हुई मौत… एक गंभीर

बीयर की पेटी बरामद

तोरवा पुलिस ने कार चालक को पकड़ा तो पता चला कि वह नशे में है। कार में बीयर की बोतलों से भरी एक पेटी भी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि, पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 105 BNS (गैर इरादतन हत्या), और एमवी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।