scriptबिलासपुर में हादसा! अनियंत्रित होकर तालाब किनारे पलटी बस, 15 बाराती हुए घायल, मची खलबली | 15 wedding guests injured when bus overturns in Bilaspur | Patrika News
बिलासपुर

बिलासपुर में हादसा! अनियंत्रित होकर तालाब किनारे पलटी बस, 15 बाराती हुए घायल, मची खलबली

Bilaspur Road Accident: बिलासपुर से शादी के बाद लौट रही बारात की बस ग्राम जोरापारा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से 15 बाराती घायल हो गए।

बिलासपुरApr 28, 2024 / 02:38 pm

Khyati Parihar

cg road accident, cg police, crime news
CG Road Accident: बिलासपुर से शादी के बाद लौट रही बारात की बस ग्राम जोरापारा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से 15 बाराती घायल हो गए। सूचना पर तखतपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को उपचार के लिए सिस व तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दाखिल किया गया है। पुलिस मामले में बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
पुलिस के अनुसार भैसबोड बेमेतरा निवासी मदन सिंह पिता राजेन्द्र सिंह राजपूत (26) किसान है। शुक्रवार को भतिजा मंथन सिंह राजपूत की बारात में ग्राम भैसबोड कला से बस सीजी 28 जी 0103 से बिलासपुर आई थी। शादी कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बारात रात में बिलासपुर से भैसबोड कला के लिए लौट रही थी। रात लगभग 11.30 बजे बस ग्राम जोरापारा मोड के पास चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक बस को चलाते हुए पलटा दिया। बराती बस पलटने की जानकारी लगते ही तखतपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। तखतपुर पुलिस ने डायल 112 व 108 के माध्यम से घायलों को तखतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिए ले जाया गया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए सिस लेकर आया गया है। बाराती मदन सिंह राजपूत की शिकायत पर तखतपुर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें

यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता, कड़ी सुरक्षा के बीच EVM स्ट्रांग रूम में बंद, तीन लेयर में CRPF जवान तैनात

घायलों में इन्हें आई है चोट

भैंसबोड लौट रही बाराती बस में सवार संदीप नेताम, प्रकाश सिंह राजपूत, मालिक राम नेताम, मुरीत सिंह, आशीष सिंह, संतोष नेताम, हरिहर सिंह व खेमपाल को चोट आई है। इन घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तखतपुर व बिलासपुर सिस में उपचार चल रहा है।
भैसबोड से बारात बिलासपुर पहुंची थी। शादी कार्यक्रम सामाप्त होने के बाद बस वापस भैसबोड जा रही थी। जोरापारा के पास मोड़ में चालक द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बस से नियंत्रण खो दिया। इससे बस पलट गई, दुर्घटना में घायलों को 112 व 108 से भेजा गया है। चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रहे हैं।

Home / Bilaspur / बिलासपुर में हादसा! अनियंत्रित होकर तालाब किनारे पलटी बस, 15 बाराती हुए घायल, मची खलबली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो