
कोयले के बदले भर दिया 16 टन काला पत्थर, मामला दर्ज
बिलासपुर. रतनपुर थाना क्षेत्र के कोल डिपो में कोयले की अफरा तफरी का खेल चल रहा है। दीपका से कोयला लोड टे्रलर को हिर्री के महावीर कोलवाशरी ले जाने से पहले चालकों ने १६ टन कोयला निकाल कर पत्थर भर दिया। कोल वासरी के सुपरवाइजर की शिकायत पर पुलिस ने चालकों के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है। हिर्री पुलिस के अनुसार चकरभाठा अंतर्गत रामा वैली निवासी पारस जैन पिता गुलाबचंद हिर्री अंतर्गत ग्राम बेलमुंडी स्थित महावीर कोल वासरी में सुपरवाइजर हैं। २९ अक्टूबर को उन्होंने दीपका स्थित खदान से ट्रेलर सीजी १० सी ६२२९ में कोयला लोड कर चालक अनिल पिता पन्नालाल यादव निवासी दीपका एवं हेल्पर रूप सिंह पिता मंगल सिंह निवासी लेमरू कोरबा को वाहन कोलवासरी ले जाने भेजा था। चालक व हेल्पर ट्रेलर को कोल वासरी ले जाने की बजाए रतनपुर थानांतर्गत बबलू ढाबा के पास स्थित एक कोल डिपो में ले गए और वहां १६ टन कोयला कोल डिपो के संचालक को बेचकर उसमें पत्थर मिलाकर ट्रेलर कोल वासरी ले आए। कोयले की जांच करने पर १६ टन पत्थर निकला। पारस ने शिकायत थाने में दर्ज कराई। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा ४०७, ३४ के तहत अपराध दर्ज किया
गया है।
दर्जन भर डिपो में होती है अफरा-तफरी
रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लिम्हा, मोहतराई, बाइपास, बेलतरा में स्थित आधा दर्जन कोल डिपो में कोलवासरी भेजे जाने वाले कोयले से भरे ट्रेलरों से कोयला निकालकर पत्थर मिलाने का खेल चल रहा है। इसी प्रकार हिर्री थाना क्षेत्र के मोहदा, बोडसरा, बेलमुंडी, अमसेना और थाने के पीछे स्थित कोल डिपो समेत आधा दर्जन कोल डिपो में कोयले में मिलावट का खेल चल रहा है। पुलिस ने दो महीने पूर्व कोल डिपो में दबिश देकर कोयले की अफरा तफरी के खेल का भंडाफोड़ किया था। कोल डिपो से पत्थर और कोयला जब्त करने के बाद कोल डिपो के मुंशी और ट्रक चालकों पर कार्रवाई की थी। कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को प्रकरण भेजा गया था, लेकिन विभाग ने मामूली जुर्माने की कार्रवाई करने के बाद डिपो चलाने की अनुमति दे दी। डिपो में फिर से शुरू हो गया।
Published on:
05 Nov 2018 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
