
गिरफ्तार (Photo Patrika)
Bilaspur Crime News: बिलासपुर तखतपुर पुलिस ने पॉकेटमारी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों से 18 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक, ग्राम बराही निवासी राजेन्द्र मेरसा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 सितम्बर को मण्डी चौक, तखतपुर में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने उसकी जेब से 2 हजार रुपए और अन्य कार्यकर्ताओं के जेब से करीब 40,000 रुपए निकाल लिए। शिकायत मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई। संदेह के आधार पर पंडरिया कबीरधाम निवासी आरोपी प्रकाश संवरा (23 वर्ष)को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपने साथी हीरू संवरा (22 वर्ष) के साथ पाकेटमारी करने की बात कही।
इस पर पुलिस टीम ने पण्डरिया जाकर हीरू को भी गिरफ्तार किया और दोनों से 18 हजार रुपए बरामद किए। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है और उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Updated on:
15 Sept 2025 11:56 am
Published on:
15 Sept 2025 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
