
बिलासपुर . सीपत थानांतर्गत ग्राम खैरा में केमिकल प्लांट में शुक्रवार सुबह शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग के साथ सिलसिलेवार आधा दर्जन धमाकों से ग्रामीण दहल गए। घटना के समय काम कर रहे 35 मजदूरों ने भागकर जान बचाई। वहीं सिलसिलेवार विस्फोट के बाद ग्रामीण गांव छोड़कर भाग गए। इधर 3 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। सीपत पुलिस के अनुसार, ग्राम खैरा में विद्या नगर निवासी संजय अग्रवाल की एब्रो सेमिक प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री है। फैक्ट्री में एनटीपीएस व अन्य फैक्ट्रियों से निकले राख व राइस मिल के कोढ़े को मिलाकर केमिकल के जरिए जूते के शोल बनाने का पाउडर तैयार किया जाता है। यहां से पाउडर देश के अलग-अलग राज्यों की फैक्ट्रियों में सप्लाई होती है। शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे 35 कर्मचारी प्लांट में काम करने पहुंचे थे। इस बीच प्लांट के अंदर एचआर यूनिट के बॉयलर में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग एचआर प्लांट के बॉयलर तक पहुंच गई, जिससे एक के बाद एक 6 धमाके हुए।
प्लांट के कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई।
घटना की खबर मिलने पर पहुंचे एनटीपीसी के दमकल कर्मियों ने फोम डालकर आग को फैलने से रोका। साथ ही प्लांट के अग्नि शमन यंत्र से भी आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ नगर सेना की दमकल आधे घंटे के बाद मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने ३ घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर 2 बजे आग पर काबू पाया।
दहशत में ग्रामीण, गांव छोड़कर भागे : सिलसिलेवार धमाकों की गूंज ग्राम खैरा व आसपास के 10 किलो मीटर के दायरे तक सुनी गई। ग्राम खैरा के ग्रामीणों को आगजनी की जानकारी हुई तो उन्हें कुछ नहीं सूझा। लोग सिर पर पांव रखकर भाग खड़े हुए। पूरा गांव खाली हो गया। देर शाम आग बुझने के बाद लोग अपने घर लौटे।
24 घंटे चलती हैं मशीनें : सीपत थाना प्रभारी एसआई अनिल अग्रवाल ने बताया कि फैक्ट्री में 24 घंट मशीनें चलती हैं। इसका खुलासा फैक्ट्री के मैनेजर भीमा राव व अन्य कर्मचारियों ने किया। अलग-अलग शिफ्ट में कर्मचारियों से 12-12 घंटे की ड्यूटी मशीनों के ऑपरेट करने में ली
जाती है।
शार्ट सर्किट से लगी आग : घटना के बाद फैक्ट्री के मैनेजर भीमा राव ने सीपत थाने में घटना की सूचना दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में शार्ट सर्किट होने से निकली चिंगारी मशीनों में डाले जाने वाले केमिकल में गिरी, जिससे आग लग गई। केमिकल में तेजी से आग फैली और धमाके हुए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
साढ़े 3 करोड़ का नुकसान : फैक्ट्री में एचआर मशीन यूनिट की सबसे बड़ी मशीन होती है। आग लगने से यूनिट पूरी तरह जलकर खाक हो गई। साथ ही यूनिट से जुड़ी दूसरी मशीनें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। मैनेजर भीमा राव ने फैक्ट्री में साढ़े 3 करोड़ के नुकसान होने की सूचना थाने में दर्ज कराई है।
मामले की जांच की जा रही :सूचना मिलने पर नगर सेना व एनटीपीसी के दमकल कर्मियों के साथ आग बुझा ली गई। मामले की जांच की जा रही है।
अनिल अग्रवाल, प्रभारी थाना, सीपत
Published on:
11 Nov 2017 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
