25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: झाड़ियों में मिली सड़ी-गली लाश, हत्या या आत्महत्या? जानें…

CG News: बिलासपुर जिले में शनिवार के सिरगिट्टी क्षेत्र स्थित ओवरब्रिज और कोलवाशरी के पास झाड़ियों में एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई।

less than 1 minute read
Google source verification
गड्ढे ने ली मासूम की जान (photo-unsplash)

गड्ढे ने ली मासूम की जान (photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शनिवार के सिरगिट्टी क्षेत्र स्थित ओवरब्रिज और कोलवाशरी के पास झाड़ियों में एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव बुरी तरह सड़ चुका था और उसमें कीड़े लग चुके थे। अनुमान है कि शव करीब एक सप्ताह पुराना है।

यह भी पढ़ें: CG murder case: पत्नी से अवैध संबंध के शक पर युवक की कर दी थी नृशंस हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

CG News: हत्या की आशंका

स्थानीय लोगों की सूचना पर चकरभाठा और सिरगिट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शुरू में लोगों को लगा कि शव को जलाया गया है, लेकिन जांच में सामने आया कि शव तेज धूप में जलकर काला पड़ गया था।

पुलिस को संदेह है कि हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंका गया, ताकि सबूत मिटाया जा सके। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, केवल गले में हनुमानजी का लॉकेट मिला है, जिससे शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

CG News: हत्या या आत्महत्या?

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। जांच में सामने आया कि मृतक के शरीर पर कपड़े नहीं थे और आसपास कोई भी वस्तु बरामद नहीं हुई। केवल गले में काले धागे में बंधा हुआ हनुमानजी का लॉकेट मिला है, जो उसकी पहचान का एकमात्र सुराग हो सकता है।

शव की स्थिति को देखते हुए मृतक की उम्र करीब 50 से 55 साल के बीच होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।