
Chhattisgarh News: बिलासपुर के शनिचरी बाजार निवासी कार मालिक छेदीलाल कार से परिवार सहित कुसमुंडा कोरबा जा रहे थे। बेलतरा जाली ओवर ब्रिज के पास पहुंचे ही थे कि कार से धुआं निकलता देख सभी कार से उतर गए। कार से उतरने के दौरान अचानक से आग की लपटें निकलने लगी यह संयोग ही था कि कोई हताहत नहीं हुआ। दुर्घटना की जानकारी लगते ही रतनपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई व आग पर काबू पाया। कार में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।
पुलिस के अनुसार शनिचरी बाजार निवासी छेदी लाल पिता सिद्धू चुटैल (55) अपनी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने निकले थे। कार सीजी 10 एफए 8161 से कुसमुंडा कोरबा जा रहे छेदीलाल चुटैल की कार से जाली बेलतरा के पास पहुंचे थे। इस दौरान कार में धुआं भरने लगा। कार में धुआं भरता देख छेदीलाल व अन्य कार से नीचे उतर रहे थे कि आग की तेज लपटें इंजन से उठने लगी। कार में आग लगने से पूरा परिवार सहम गया और कार क्रमांक सीजी 10 एफए 8161 से दूर चले गए। कार में आग लगने की खबर लगते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई व कार में लगी आग पर काबू पाने के बाद क्रेन की सहायता से कार को सड़क के किनारे लगा दिया। प्रथम दृष्ट्या कार में आग लगने का कारण शार्ट सर्किंट माना जा रहा है। रतनपुर पुलिस ने बताया कि घटना में कोई भी आहत नहीं हुआ है। मामले की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
एक्सपर्ट बताते हैं कि कार को अगर लबे समय पर सर्विसिंग या फिर उचित मेंटेनेंस न होने की वजह से ऐसी घटना सामने आती है। इसलिए कार की उचित समय पर सर्विसिंग करवाने के साथ ही इंजन आयल व अन्य उपकरण को चेक करते रहना चाहिए।
Updated on:
11 May 2024 06:02 pm
Published on:
11 May 2024 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
