27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

# CG board results : ड्रीम लैण्ड स्कूल के अनुराग ने टॉप टेन में तीसरा स्थान हासिल कर पूरा किया ड्रीम, देखें वीडियो

रिजल्ट देखने टीवी पर टीकी थी निगाहे

2 min read
Google source verification
toper

बिलासपुर . कक्षा दसवीं का रिजल्ट बुधवार की सुबह दस बजे घोषित किया गया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने रिजल्ट जारी करते हुए टॉप टेन नाम की घोषणा की। इस दौरान टीवी पर अपना नाम देखने के लिए अनुराग की निगाहे टीकी रही। जब उसने अपना नाम 97.6 प्रतिशत के साथ देखा तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। घर वाले भी नाम देखकर खुश हुए। सभी ने अनुराग पर गर्व किया। ड्रीम लैण्ड इंग्लिश मीडियम में पढ़ते हुए अनुराग ने सच में ड्रीम पूरा किया। त्रिवेणी नगर में रहने वाला अनुराग बचपन से ही होनहार छात्र रहा है। उसने बताया कि वह 10वीं की कक्षा की पढ़ाई के लिए रुटिन में बदलाव नहीं किया। बस अपना फोकस पढ़ाई पर रखते हुए हर रोज दो से तीन घंटे पढ़ाई करता रहा। वहीं दिसंबर से ही पढ़ाई ज्यादा करते हुए अपने कोर्स के पूरा होने पर बार-बार रिविजन करते हुए उसे बहुत अच्छे से पढ़ा। इस कार्य में प्राचार्य निवेदिता सरकार का सहयोग रहा साथ ही स्कूल के शिक्षक ने भी सहयोग किया। अनुराग के रिजल्ट से हर कोई खुश है और सभी अनुराग के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे है। इंजीनियर बनना चाहता है अनुराग। अब मैथ लेकर पढ़ाई करेगा और अपने भाई की तरह बी टेक कर देश की सेवा में अपना जीवन बिताएगा।

READ MORE : मेरिट में नाम आते ही भावुक हो गई संध्या, देखिए क्या बनना चाहती है राज्य की टॉपर

IMAGE CREDIT: patrika

ड्रीम कर दिया पूरा : ड्रीम लैण्ड स्कूल की प्राचार्य निवेदिता सरकार ने बताया कि अनुराग होनहार छात्र है और उसने टॉप टेन में स्थान बनाकर मेरा ड्रीम पूरा कर दिया। इससे पहले 12वीं में बच्चों ने स्कूल का मान बढ़ाया है और अब अनुराग ने हमारा सपना पूरा कर दिया है।

मां हो गई भावुक : जब मां निलिमा से पूछा गया कि आपका बेटा टॉपर बन गया तो मां की आंखे नम हो गई। उसने बेटे को आशीर्वाद देते हुए उसके सपने पूरे हो कामना की। मां ने बताया कि विडियो गेम खेलने में रुचि रखता है।

READ MORE : टॉप टेन में नाम आया, सुनते ही संध्या के आंखों से आंसू छलक गए