
विधानसभा क्षेत्र में तय की गई यह व्यवस्था
बिलासपुर। CG Election result 2023: कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए प्रशासन ने विधानसभा क्षेत्र वार मतगणना कक्ष तय कर दिए हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी, निर्वाचन और मतगणना अभिकर्ताओं के भोजन के लिए संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर टोकन जारी करेंगे। वहीं टॉयलेट से लेकर भोजन , पानी, चिकित्सा, हेल्प डेस्क तक की व्यवस्था में अधिकारी जुट गए हैं।
प्रशासनिक अधिकारियों ने मतगणना के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज के 6 कक्ष तय किए हैं। इन सभी कक्षों में प्रवेश बाहर से दिए गए हैं, जिसमें मस्तूरी के लिए गेट नंबर जीएफ-1, कोटा के लिए गेट नंबर जीएफ-2, तखतपुर के लिए गेट नंबर जीएफ-3, बेलतरा के लिए गेट नंबर जीएफ-4, बिलासपुर के लिए गेट नंबर जीएफ-5 और बिल्हा के लिए गेट नंबर जीएफ-6 तय किए गए हैं। इन कक्षों में प्रवेश से पहले अभ्यर्थी, निर्वाचन और मतगणना अभिकर्ताओं को सुरक्षा जवानों द्वारा बनाए गए 3 जांच घेरे से गुजरना होगा। पहले घेरे से गुजरने के साथ ही धूम्रपान से संबंधित सामान, स्मार्ट वॉच समेत अन्य सामान होने पर बाहर रखवा दिया जाएगा। इसके साथ ही अभिकर्ताओं और अभ्यर्थियों को पेन, पेड ही लेजाने की अनुमति दी जाएगी।
चलित शौचालय, पेयजल के लिए बोतल, चिकित्सा व हेल्प डेस्क की व्यवस्था
प्रशासन ने मतगणना स्थल पर अभ्यर्थियों और अभिकर्तओं के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिंट गेट के पास की है। इसके साथ ही चिकित्सा डेस्ट की व्यवस्था भी मतगणना कक्ष के आसपास की है। साथ ही पेयजल के लिए पानी की छोटी बोतल दी जाएगी और चलित शौचालय अलग-अलग जगह लगाए गए हैं।
भोजन के लिए आरओ होंगे नोडल अधिकारी
विधानसभा क्षेत्रों के लिए तय किए गए रिटार्निंग ऑफिसरों को भोजन के लिए नोडल अधिकारी तय किया गया है। राष्ट्रीय, राज्य और रजिस्टर्ड राजनीतिक पार्टियों समेत निर्दलीय प्रत्याशियों के अभ्यर्थियों और अभिकर्ताओं ने पहले ही भोजन के लिए रिटार्निंग ऑफिसरों को आवेदन दे दिया था। आरओ उन्हें टोकन देंगे, जिसके आधार पर भोजन वितरित होगा। वहीं इस बार भोजन में सिर्फ पूड़ी और सब्जी ही दी जाएगी।
कैलकुलेटर देगा निर्वाचन कार्यालय...
विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन 3 दिसम्बर को प्रत्याशी व उनके एक निर्वाचन अभिकर्ता को स्थल पर कैलकुलेटर देने का निर्णय लिया है। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से मतगणना शुरू होने के पहले उन्हें यह उपकरण मुहैया करा दिया जाएगा। अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी ने कहा कि इससे उन्हें हर चक्र में टेबलवार मिले मतों की गणना और हिसाब-किताब में सहूलियत होगी।
Published on:
02 Dec 2023 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
