8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नायब तहसीलदार ने कहा तोखन ने दी गालियां, तोखन बोले वसूलीबाज है अधिकारी इसलिए लगा रहा आरोप

0 नायब तहसीलदार ने शिकायत में लिखा, लोरमी आने पर देखने की दी धमकी, तोखन बोले वह पैसों के लिए करता है काम

2 min read
Google source verification
Tokhan V/S Nayab Tehsildar

लोरमी/मुंगेली/बिलासपुर

अतिक्रमण हटाने के दौरान विधायक तोखन साहू ने नायब तहसीलदार संजय राठौर को जमकर गालियां दीं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अब तू लोरमी आ, फिर देखता हूं कितना तोपचंद है। इससे घबराए राठौर ने तुरंत मुंगेली एसपी की शरण ली। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि लोरमी में अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा था। लेकिन विधायक के करीबी देवेंद्र साहू ने पहले तो नायब तहसीलदार को धमकाया, फिर विधायक से बात करवाने के लिए कहा। नायब तहसीलदार ने फोन पर बात करने से मना किया तो हालात बिगड़ गए। नाजुक हालात को देखकर संजय राठौर वहां से मुंगेली के लिए भाग निकले। इस बीच रास्ते में विधायक के लोगों ने नायब तहसीलदार की गाड़ी पर पथराव कर दिया। इस पर तोखन साहू ने कहा कि संजय राठौर वसूलीबाज है, वह महिला सरपंचों को बेवजह कोर्ट में बिठाए रखता है। इसलिए मामले को दूसरी दिशा में ले जा रहा है।


भाजपा विधायकों का आतंक

बीते दिनों तखतपुर में थानेदार को धमकाने वाले तखतपुर विधायक राजू सिंह क्षत्री का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि लोरमी से भाजपा विधायक तोखन साहू की दंबगई का मामला सामने आ गया। तोखन ने फोन पर नायब तहसीलदार से जमकर गाली-गलोज किया। उन्होंने कहा तू कितना तोपचंद है देखता हूं। नायब तहसीलदार ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनके करीबी कब्जाधारी देवेंद्र साहू ने संजय राठौर को जान से मारने की धमकी दी।

हाईकोर्ट के आदेश पर हटवाने गए थे अतिक्रमण

लोरमी तहसील के देवरहट गांव में हाईकोर्ट के आदेश पर बेजा कब्जा हटाने अतिक्रमण विरोधी दस्ता पहुंचा था। कब्जेधारियों में तोखन साहू के करीबी देवेंद्र साहू भी शामिल था। वह अतिक्रमण विरोधी दस्ते के साथ उलझने लगा और विधायक से बात करवाने की बात कही। लेकिन नायब तहसीलदार तैयार नहीं हुए तो देवेंद्र साहू ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली। हालात के देख नायब तहसीलदार ने वहां से सुरक्षित निकलना चाहा तो विधायक साहू के दबंगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया। इससे गाड़ी के कांच टूट गए। तहसीलदार राठौर अपनी जान बचाकर सीधे एसपी मुंगेली के पास पहुंचे।

सत्ता का अहंकार है

यह सत्ता का अहंकार है। भाजपा विधायक और कार्यकर्ताओं की दबंगई आम बात है। प्रशासनिक मशीनरी पर हमला ऐसे लोगों की खराब मानसिकता को दर्शाता है।


- शैलेष पांडेय, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस

झूठा है मामला

शिकायत निराधार है। नायब तहसीलदार से लोग त्रस्त हैं। वह अवैध वसूली करता है। महिला सरपंचों को पेशी के बहाने कोर्ट में घंटों बिठाकर रखता है। कलेक्टर को भी इसे हटाने के लिए बोला है।


- तोखन साहू, विधायक, लोरमी

शिकायत आई है कार्रवाई करेंगे

नायब तहसीलदार लोरमी ने शिकायत दी है। समुचित कार्रवाई के लिए संबंधित को निर्देशित कर दिया है।


- पारुल माथुर, एसपी, मुंगेली

गाड़ी पर किया पथराव

गाड़ी पर हमला हुआ है। कांच टूट गया। विधायक ने गाली-गलोज की है। इसकी शिकायत एसपी को दे दी है।


- संजय राठौर, नायब तहसीलदार, लोरमी