
Bilaspur News: नगर निगम चुनाव के एक दिन पहले आबकारी विभाग ने एक करोड़ की 1000 पेटी शराब जब्त की थी। मामले में ड्राइवर और ट्रांसपोर्टर को गिरफ्तार किया गया। अब मुख्य तस्कर। की खोजबीन और जांच के लिए आबकारी विभाग ने फाइल एसपी को सौंपी है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, 10 फरवरी को आबकारी विभाग ने एक कार से 10 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की। कार के ड्राइवर रवि शर्मा ने बताया कि उसने यह शराब एक कंटेनर के ड्राइवर से ली थी। इसी आधार पर छतौना के पास कंटेनर को रोककर जांच की गई। ड्राइवर द्वारा दिखाए गए दस्तावेजों से पता चला कि शराब गोवा से भूटान भेजी जा रही थी।
दस्तावेजों के अनुसार, कंटेनर में 1000 पेटी शराब थी, लेकिन जांच में केवल 990 पेटी शराब पाई गई। ड्राइवर शिव कुमार सैनी को बिलासपुर में 30-40 पेटी शराब उतारने के लिए कहा गया था, जिसके बदले उसे 50 हजार रुपए मिलने थे। उसने पहले ही 10 पेटी शराब कार सवार को बेच दी थी। ऐसे में आबकारी विभाग ने अब मामले की जांच के लिए फाइल पुलिस को सौंप दी है।
पूछताछ में ड्राइवर शिव कुमार सैनी ने शराब गोवा से भूटान ले जाने की बात कही और दस्तावेज दिखाए, लेकिन जांच में ये दस्तावेज फर्जी पाए गए। आबकारी विभाग ने ट्रांसपोर्टर और कार सवार रवि शर्मा को भी पकड़ा, जो दिल्ली से शराब की डिलीवरी कराने आया था। विभाग का दावा है कि इस तस्करी में जय बघेल और पंकज सिंह भी शामिल थे। अब मामले की गहन जांच के लिए पुलिस को जिमेदारी सौंपी गई है।
चुनाव के दौरान छतौना के पास से शराब से भरा कंटेनर पकड़ा गया था। 10 पेटी कार सवार से जब्त की गई, जबकि 990 पेटी कंटेनर से मिली। ड्राइवर ने 10 पेटी शराब पहले ही बेच दी थी, लेकिन हमारे पास अभी भी पूरी 1000 पेटी शराब जब्त है। मामले में कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, इसलिए जांच के लिए फाइल एसपी बिलासपुर को भेजी गई है। - कल्पना राठौर, सहा. जिला आबकारी अधिकारी, बिलासपुर
Published on:
25 Feb 2025 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
